विदेश में भी छाई करीना, 29 को होंगी सम्मानित

मुंबई। बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के बाद अब छोटे नवाब सैफ अली खान की बेगम ट्रिपल K यानि कि करीना कपूर खान को ब्रिटिश सरकार की ओर से सम...

मुंबई। बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के बाद अब छोटे नवाब सैफ अली खान की बेगम ट्रिपल K यानि कि करीना कपूर खान को ब्रिटिश सरकार की ओर से सम्मानित किये जाने की खबर है। सूत्रों के मुताबिक ब्रिटिश संसद की हाउस ऑफ कोर्ट विश्व मनोरंजन क्षेत्र में करीना के अहम योगदान की वजह से उन्हें 29 अक्टूबर को सम्मानित करने जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि सिर्फ करीना कपूर ही नहीं बल्कि हाउस ऑफ कोर्ट मनोरंजन क्षेत्र से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां जैसी संगीतकार किंबरले वॉल्श, ब्रैडफोर्ड के म्यूजिसियन डायनमो को भी सम्मानित करेगी। ये सम्मान ब्रैडफोर्ड मेट्रोपॉलिटन डिस्ट्रिक्ट काउंसिल और एशियन संडे की ओर से दिया जाएगा। पार्लामेंट के सदस्य भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

गौरतलब है कि इससे पहले अमिताभ बच्चन को भी हाउस ऑफ कोर्ट की ओर से ग्लोबल डाइवर्सिटी अवार्ड दिया गया था। साल 2007 में शिल्पा शेंट्टी भी इसमें शिरकत कर चुकी हैं।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

feature 697074578775993625

Watch in Video

Comments

item