आसाराम की दीवाली नहीं होगी रोशन, 6 तक रहेंगे जेल में ही

जोधपुर। नाबालिग लड़की से यौन शोषण के मामले में फंसे आसाराम को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है, जोधपुर सत्र अदालत में आज हुई सुनवाई के ब...

जोधपुर। नाबालिग लड़की से यौन शोषण के मामले में फंसे आसाराम को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है, जोधपुर सत्र अदालत में आज हुई सुनवाई के बाद दी गए फैसले के मुताबिक आसाराम की दीवाली इस बार रोशन नहीं हो सकेगी।

आसाराम को आज जोधपुर सत्र अदालत में पेश किया गया, जहां से आसाराम की न्यायिक हिरासत को बढ़ाकर 6 नवंबर तक कर दी गई है, अब आसाराम को 6 नवंबर तक जेल में ही रहना होगा। जोधपुर पुलिस ने कोर्ट से आसाराम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करने के लिए और वक्त मांगा है।

आसाराम की न्यायिक हिरासत आज खत्म हो रही थी। शुक्रवार को उनके खिलाफ आरोपपत्र दायर करने के लिए एक दिन और समय की मांग की गई थी जिसके बाद सत्र न्यायायल ने आसाराम की न्यायिक हिरासत और एक दिन के लिए बढ़ा दी थी।

इसके बाद आज हुई सुनवाई में भी चार्जशीट पेश नहीं हो सकी। जांच अधिकारी चार्जशीट दायर करने के लिए और अधिक समय की मांग कर रहे हैं। अब जोधपुर पुलिस ने कोर्ट से कहा है कि वो 6 नवंबर को आसाराम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी।

चार्जशीट में लगाए गए आरोप अगर साबित हुए तो आसाराम को उम्रकैद भी हो सकती है। चार्जशीट में पुलिस ने आसाराम को जिस्मफरोशी का धंधा चलाने का आरोपी मान कर उनके खिलाफ आइपीसी की धारा 370 भी लगा सकती है। इस धारा के तहत अगर कोई शख्स किसी नाबालिग की सौदेबाजी करता है तो उसे उम्रकैद तक की सजा हो सकती है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 2234266311942776202

Watch in Video

Comments

item