कुष्ठ रोग निवारण पखवाड़ा शुरू

अजमेर। चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांधी जयंती की पुण्य तिथि पर   स्पर्श कुष्ठ रोग निवारण पखवाड़ा शुरू हो गया । 30 जनवरी से फरवरी तक ज...

अजमेर। चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग द्वारा गांधी जयंती की पुण्य तिथि पर   स्पर्श कुष्ठ रोग निवारण पखवाड़ा शुरू हो गया । 30 जनवरी से फरवरी तक जिला कलेक्टर और एस डी एम की अध्यक्षता में जिला एवं ब्लॉक स्तर पर विभन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया गया है ।

कुष्ठ रोगियों की आशाओं के माध्यम से घर घर सर्वे कर प्राम्भिक स्तर पर पहचान कर  उनका निशुल्क जांच और इलाज कराएँ। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और नोडल प्रभारी सदस्य सचिव डॉ. लाल थदानी ने पखवाड़े के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन स्वास्थ्य संकुल में नर्सिंग छात्रों को गोष्ठी के माध्य्म से कुष्ठ रोग के लक्षण, पहचान और निदान की जानकारी दी गयी। समाज में फैली भ्रांतियों को दूर करने का आह्वान किया गया।

इसके बाद प्रश्नोत्तरी का आयोजन कर प्रथम द्विवित्य त्रित्य आने वालों को प्रोत्साहन राशि दी गयी ।जिला अधिकारियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर कुष्ठ रोगियों के प्रति उनकी निःस्वार्थ सेवा को याद किया। डॉ. के.के सोनी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी दी कि जिले के प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र में स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग लेते हुए जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने, प्रार्थना सभा में बच्चों को कुष्ठ रोग की जानकारी देकर तथा प्रश्नोत्री आयोजित करने पर बल देने के साथ साथ कुष्ठ रोगियों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है।

स्वास्थ्य संकुल में आयोजित बैठक में  डॉ लाल थदानी समस्त  रामलाल चौधरी, डॉ ओ पी कुंतल, डॉ रजनीश सोनी, नरसिंह कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। रामस्वरूप साहू स्वास्थ्य कर्मी ने संचालन किया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 4532513502515738555
item