सुराज एक्सप्रेस कर रही है प्रचार-प्रसार

अजमेर । राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार जिले में सुराज एक्सप्रेस के माध्यम से किया जा रहा है। ...

अजमेर । राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार जिले में सुराज एक्सप्रेस के माध्यम से किया जा रहा है।

जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने बताया कि सुराज एक्सप्रेस के दो रथ जिले में प्रचार-प्रसार का कार्य कर रहे है। अरांई पंचायत समिति में बीस जनवरी को कटसूरा एवं देवपूरी, 21 जनवरी को दादीया एवं छोटा लाम्बा, 22 जनवरी को आकोडिया एवं मण्डावरिया, 23 जनवरी को गोठियाना एवं झिरोता, 24 जनवरी को काशीर एवं बोराडा, 25 जनवरी को मनोहर पुरा एवं ढसूक तथा 26 जनवरी को सांदोलिया एवं केकडी पंचायत समिति के सरसडी गांव में प्रचार-प्रसार किया जाऐगा।

इसी प्रकार भिनाय पंचायत समिति में 20 जनवरी को बांदनवाडा एवं धांतोल, 21 जनवरी को देवलियाकलां  एवं बडली , 22 जनवरी को चांम्पानेरी एवं नांदसी, 23  जनवरी को बूबकिया एवं बडगांव,  24 जनवरी को लामगरा एवं गुढाखुर्द, 25 जनवरी को कनेईकलां  एवं सिंघावल तथा 26 जनवरी को राताकोट एवं नागोला में रथ द्वारा सरकरी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 2225663897107979938
item