शहर में अतिक्रमण पर चला पीला पंजा

अलवर (राहुल बावलिया)। एनईबी सब्जी मंडी के पास अतिक्रमण एवं यहां होने वाली अपराधिक घटनाओं की शिकायत को पुलिस व प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए सोमवार को इस क्षेत्र से बड़ी मात्रा में अतिक्रमण हटवाया। सोमवार की सुबह एक सांड की नृशंस हत्या का मामला सामने आने के बाद आक्रोशित भीड़ ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को बताया कि यहां मंडी की चारदीवारी के साथ-साथ लोगों ने खोखे आदि लगाकर अतिक्रमण कर रखा है, जिससे इस क्षेत्र में शाम ढलते ही अपराधिक तत्वों का आना जाना लगा रहता है।

सूत्रों के अनुसार यहां दबंगों के एक समूह द्वारा दुकानदारों व अन्य से अवैध वसूली भी किये जाने की शिकायत लगातार मिलती रही है। आज एडीएम सिटी मोहनदास रत्नू ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमणकारियों को खदेड़ा, लगभग 6 घंटे चली अतिक्रमण के खिलाफ मुहिम के बाद मंडी क्षेत्र के आस-पास की शक्ल ही बदल गई।

अतिक्रमण के कारण संकरे दिखाई देने वाले रास्ते अब चौड़ी सड़कों में तबदील हो गए हैं। प्रशासन की अतिक्रमण के खिलाफ अचानक हुई इस कार्रवाई से व्यापारी वर्ग में खुशी का माहौल है। प्रशासन द्वारा दोपहर तक अतिक्रमण के खिलाफ चले पीले पंजे व मौके की नजाकत को समझते हुए अतिक्रमणकारियों ने भी अपने खोखे आदि स्वंय हटाना शुरू कर दिया।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 761057630048677427
item