कलेक्टर के निर्देश पर जिले के 200 से अधिक आंगनवाड़ी केंद्रों किया औचक निरक्षण
अजमेर। जिला कलेक्टर गौरव गोयल के निर्देश पर आज जिले के 200 से अधिक आंगनवाड़ी केंद्रों औचक निरक्षण किया गया। निरीक्षण में बन्द मिलने वाले, ...
जिला कलेक्टर गौरव गोयल के निर्देश पर आज जिले के सभी उपखण्ड अधिकारियों, तहसीलदारों, विकास अधिकारियों एवं ब्लाॅक शिक्षा अधिकारियों ने आज अपने अपने क्षेत्र में आंगनवाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण में आंगनवाड़ी केन्द्रों में दी जाने वाली सुविधाओं, बच्चों की उपस्थिति, कार्यकर्ता एवं पर्यवेक्षक की उपस्थिति, गर्भवतियों व धात्रियों की उपस्थिति, बच्चों के शैक्षिक स्तर, मिड डे मील सहित अन्य व्यवस्थाओं की जांच की गई। सभी उपखण्ड अधिकारियों ने अलग अलग दल बनाकर पांच-पांच आंगनवाड़ी केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया ।
निरीक्षण के दौरान जिले में विभिन्न स्थानों पर कुछ आंगनवाड़ी केन्द्र बंद पाए गए, कुछ जगह पर्यवेक्षक नहीं मिली कई जगह बच्चें अनुपस्थित पाए गए। जिला कलक्टर ने आईसीडीएस के अधिकारियों को इन सभी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए गए है। अजमेर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर किशोर कुमार एवं अबु सूफियान चौहान ने इस औचक निरीक्षण कार्यक्रम की माॅनिटरिंग की। यह औचक निरीक्षण कार्यक्रम आगामी दिनों में विभिन्न विभागों में जारी रहेगा।