अपनी पुरानी वोडाफोन सिम को 4जी सिम से बदलाइए और पाइए 2GB इंटरनेट डेटा
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/11/upgrade-your-vodafone-old-sim-in-4g-and-get-2gb-internet-data-free.html
नई दिल्ली। प्रमुख दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी वोडाफोन इण्डिया ने आज अपने उपभोक्ताओं के लिए आकर्षक आॅफर की पेशकश की है। इस आॅफर के तहत वोडाफोन के दिल्ली-एनसीआर के उन उपभोक्ताओं को 2GB इंटरनेट डेटा फ्री दिया जाएगा, जो अपनी पुरानी वोडाफोन सिम को अपग्रेड करवा कर 4G सिम में बदलाएंगे। अपनी मौजूदा सिम को 4जी में अपग्रेड करने वाले वोडाफोन उपभोक्ता 4जी इनेबल्ड स्मार्टफोन पर 2जीबी नि:शुल्क डेटा का लाभ दिया जाएगा।
कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, वोडाफोन प्री-पेड उपभोक्ता 10 दिनों के लिए दो जीबी नि:शुल्क डेटा का लाभ उठा सकते हैं, जो सिम एक्सचेंज के 48 घंटे के अंदर उपभोक्ता के डेटा बैलेन्स में जुड़ जाएगा। वहीं पोस्ट-पेड उपभोक्ता एक बिल साइकल के लिए इस विशेष सेवा से लाभान्वित हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने 4जी रेडी सिम को 4जी इनेबल्ड हैण्डसेट में ही इस्तेमाल करना होगा।
वोडाफोन इण्डिया के व्यापार प्रमुख (दिल्ली-एनसीआर) अपूर्व मेहरोत्रा ने कहा, "वोडाफोन सर्कल के एक करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं के लिए पसंदीदा टेलीकम्युनिकेशन सेवा प्रदाता है। हम उपभोक्ताओं को 4जी का अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ 2 जीबी नि:शुल्क डेटा भी उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि वे इन सेवाओं का कॉमर्शियल लॉन्च होते ही हाई स्पीड मोबाइल इन्टरनेट सेवाओं से लाभान्वित हो सकेंगे।"
कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, वोडाफोन प्री-पेड उपभोक्ता 10 दिनों के लिए दो जीबी नि:शुल्क डेटा का लाभ उठा सकते हैं, जो सिम एक्सचेंज के 48 घंटे के अंदर उपभोक्ता के डेटा बैलेन्स में जुड़ जाएगा। वहीं पोस्ट-पेड उपभोक्ता एक बिल साइकल के लिए इस विशेष सेवा से लाभान्वित हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने 4जी रेडी सिम को 4जी इनेबल्ड हैण्डसेट में ही इस्तेमाल करना होगा।
वोडाफोन इण्डिया के व्यापार प्रमुख (दिल्ली-एनसीआर) अपूर्व मेहरोत्रा ने कहा, "वोडाफोन सर्कल के एक करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं के लिए पसंदीदा टेलीकम्युनिकेशन सेवा प्रदाता है। हम उपभोक्ताओं को 4जी का अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ 2 जीबी नि:शुल्क डेटा भी उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि वे इन सेवाओं का कॉमर्शियल लॉन्च होते ही हाई स्पीड मोबाइल इन्टरनेट सेवाओं से लाभान्वित हो सकेंगे।"