अगर जिओ सिम इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अपने बिल के बारे में ये भी जान लीजिए...

Reliance Jio, Jio LYF, Jio SIM, Reliance Jio Phones, Jio Smartphones, Jio Plans, My Jio, Reliance Jio Bill
नई दिल्ली। Reliance Jio को वेलकम आॅफर शुरू होने के बाद इंटरनेट डाटा इस्तेमाल करने वालों की तादाद में एकाएक काफी वृद्धि हुई थी और यहां तक की जिओ की सिम लेने के लिए लोगों की लम्बी-लम्बी कतारें नजर आई थीं। जिओ सिम खरीदने के बाद लोगों को तीन महीने तक फ्री इंटरनेट डाटा और फ्री वॉयस कॉलिग की सुविधा दी गई थी, जो अब कुछ समय बाद समाप्त होने वाली है। ऐसे में जिओ सिम इस्तेमाल कर रहे उपभोक्ताओं के लिए ये जरूरी है कि वे अपना बिल भी चैक कर लें।

जिओ सिम इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं के लिए अब ये जरूरी हो गया है कि वे उनके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे इंटरनेट डाटा और वॉयस कॉलिंग के बिल के बारे में जान लें। हालांकि जिओ सिम का वेलकम ऑफर खत्म होने में अभी एक महीने से ज्यादा का वक्त है, लेकिन अब तक अनलिमिटेड फ्री 4G इंटरनेट और कॉलिंग का मजा लेने वाले उपभोक्ताओं को 31 दिसम्बर के बाद आने वाले उनके बिल के बारे में जानकारी हासिल कर लेना फायदेमंद साबित हो सकता है।

जिओ सिम इस्तेमाल करने वाले कई यूजर्स में कई यूजर्स ऐसे भी हैं, जिन्हें ये तक पता नहीं है कि उनके पास प्री-पेड सिम है या फिर पोस्ट पेड। जिन यूजर्स के पास प्री-पेड सिम है, उनके लिए तो कोई परेशानी की बात नहीं है, लेकिन जिनके पास पोस्ट पेड सिम है, उन्हें अपने बिल के बारे में जान लेना फायदे की बात साबित हो सकती है, क्योंकि उनके नंबर पर 31 दिसम्बर के बाद बिल आना शुरू हो जाएगा। ऐसे में बहुत जरूरी है कि प्री-पेड और पोस्ट पेड सिम के साथ बिल देखने की प्रॉसेस भी पता हो।

ऐसे उपभोक्ताओं के लिए हम उन्हें उनके बिल के बारे में जानकारी हासिल करने में मदद कर रहे हैं, जिससे वे अपने बिल के बारे में पता लगा सकते हैं कि आखिर उनके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे अनलिमिटेड फ्री 4G इंटरनेट और वॉयस कॉलिंग का कोई बिल आ रहा है या नहीं। और अगर आ रहा है तो कितना आ रहा है। हालांकि अभी वेलकम आॅफर के तहत 31 दिसम्बर तक बिल में शून्य रुपए ही दिखाई देगा।

यहां मिलेगी जिओ सिम के बिल की जानकारी : 

  • जिओ सिम इस्तेमाल कर रहे उपभोक्ताओं को उनके बिल की जानकारी के लिए सबसे पहले Google Play Store में जाकर My Jio ऐप डाउनलोड करनी होगी। माय जिओ डाउनलोड करने के बाद इसे ओपन करें, जहां आपको सबसे ऊपर My Jio लिखा हुआ दिखाई देगा, इसे ओपन करें। 
  • यहां आपके सामने Sign-in का आॅप्शन आएगा, जिसे आप Skip भी कर सकते हैं। इसके लिए सबसे नीचे दिखाई देने वाले Skip Sign-in पर क्लिक करें।
  • साइन-इन करने के बाद माय जिओ ऐप में टॉप-लेफ्ट साइड में मेनू पर क्लिक करें।
  • यहां आपको तीसरे नम्बर पर My Bill दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें। यहां आपको आपके बिल की पूरी जानकारी मिल जाएगी, जिसमें पिछला बिल, वर्तमान बिल, राशि, भुगतान की तारीख व अन्य जानकारियां शामिल हैं।
  • जिओ उपभोक्ता अपने बिल हो डाउनलोड भी कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें बिल देखने के साथ ही टॉप-राइट साइड में डाउनलोड पर क्लिक करना होगा।


Keywords : Reliance Jio, Jio LYF, Jio SIM, Reliance Jio Phones, Jio Smartphones, Jio Plans, My Jio, Reliance Jio Bill

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Technology 7631400321388499588
item