पूनम पांडे ने खोला विवाद पैदा करने वाले अपने बयानों का राज

Poonam Pandey, Nasha, Bollywood, Hot Actress, Bold, Sensation
मुंबई। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अक्सर बोल्ड फोटो डालने और अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली 'नशा' फेम मॉडल-अभिनेत्री पूनम पांडे ऐसा करने के पीछे छिपे कारण का खुलासा करते हुए कहा कि विवाद पैदा करने का कारण बॉलीवुड के खान्स और कपूर्स हैं। गौरतलब है कि पूनम पांडे उस वक्त एकदम से सुर्खियों में आ गई थी, जब उसे टीम इंडिया की जीत पर कपडे उतारने का ऐलान किया था। इसके बाद वह कई बार अपने हॉट वीडियो और तस्वीरों के कारण चर्चा में रह चुकी हैं।

पूनम ने कहा कि, "मैं अपने जर्नलिस्ट दोस्त के साथ बैठी थी। हम सोच रहे थे कि कुछ बड़ा किया जाए। मैंने इससे पहले 25-30 कैलेंडर शूट ही किए थे। वो सभी बड़े थे, लेकिन पहचान फिर भी गायब थी। मैं यह पहले ही देख चुकी थी कि इंडस्ट्री में कई लड़कियां मेहनत करती हैं, मगर खान्स और कपूर्स के आगे सभी उन्हें भूल जाते हैं।"


पूनम पांडे खुलेआम अश्लीलता फैलाते गिरफ्तार

इसके आगे पूनम ने कहा,"ऐसे में अपनी पहचान बनाना मुश्किल था और यह काम तब और भी कठिन हो जाता है कि जब आप किसी खास जगह से नहीं आते। ऐसे में तो कंट्रोवर्सी ही वो चीज बचती है, जो आपको पहचान बनाने में मदद करती है।"



पूनम पांडेय पर चढ़ी फीफा वर्ल्डकप की खुमारी, हॉट वीडियो जारी

पूनम पांडे सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड तस्वीरें व वीडियो शेयर करने को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। इस बारे में उनका कहना है,"मेरा कोई ड्रीम रोल नहीं है, लेकिन खुद को साड़ी और घूंघट में देखना पसंद करूंगी।"



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Entertainment 508454030391258424
item