एलएनएमआईआईटी दीक्षांत समारोह : बीटेक-एमटेक स्टूडेंट्स को मिली पीएचडी की उपाधि

Jaipur, Rajasthan, LMNIIT, lmniit jaipur, B-Tech, M-tech, PHD, Degree
जयपुर। एलएनएम इंस्टीट्यूट ऑफ इंन्फॉर्मेशन एण्ड टेक्नोलॉजी (एलएमएनआईआईटी) ने अपना दसवां दीक्षांत समारोह आज जामडोली स्थित संस्थान परिसर में आयोजित किया। समारोह का शुभारंभ संस्थान के निदेशक प्रो. एस.एस. गोखले के स्वागत भाषण के साथ हुआ। इस आयोजन की मुख्य अतिथि आईबीएम कह प्रबन्ध निदेशक एवं क्षेत्रीय प्रबन्धक (भारत एवं दक्षिण एशिया) विनीता नारायण थी। वहीं समारोह की अध्यक्षता प्रभदास एलएनएमआईआईटी की गवर्निंग कौंसिल के चेयरमैन ने की।

इस अवसर पर संस्थान ने बीटेक के कुल 279, एमटेक के 19 तथा एक विद्यार्थी को पीएचडी की उपाधि प्रदान की, जिनमें से विशेष मान्यता एवं पदक प्राप्त करने वाले चयनित विद्यार्थियों में चेयमैन्स गोल्ड मैडल रितिका गर्ग को, निदेशक गोल्ड मैडल निकिता वासुदेवन (यूजी) और जावेद इमरान (पीजी) अन्य विद्यार्थियों को भी पदक प्रदान किए गए।

संस्था निदेशक गोखल ने अपने स्वागत भाषण में विभिन्न विकास कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने विभिन्न उद्योगों के साथ हुए गठबंधन एवं हाल के प्लेसमेंट आंकड़ों के जानकारी दी। उन्होंने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि यहां कई छात्रवृत्ति कार्यक्रम बीपीएल से लेकर मैरिट श्रेणी में संचालित किए जा रहे हैं। इसके बाद उन्होंने हाल ही में प्राप्त रैंकिंग और बहुप्रतीक्षित एनएएसी मान्यता मिलने के बारे में उपस्थित विद्यार्थियों और अतिथियों को बताया। साथ ही एआईसीटीई के एनबीए कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में एलएनएमआईआईटी की गवर्निंग कौंसिल के चेयरमैन प्रभदास ने युवा पीढ़ी के 'समग्र विकास' की आवश्यता प्रतिपादित की, ताकि वे अपनी आशाओं और अपेक्षाओंं को पूरा कर सके, क्यों कि भारत विश्व में अब एक तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में उभर रहा है, जो अपने आप में एक बड़ा पहलू है।



इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 6025244279081698550
item