जय गुरुदेव के कार्यक्रम में मची भगदड़ से 19 की मौत, 60 घायल
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/10/19-deaths-and-60-injured-over-stampede-in-program-of-Jai-Gurudev.html
वाराणसी। आध्यात्मिक गुरू जयगुरुदेव की स्मृति में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में राजघाट पुल पर निकाले जा रहे जुलूस के दौरान शनिवार को अचानक से भगदड़ मच गई, जिससे 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि इस हादसे में करीब 60 लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि भगदड़ में मारे गए 19 जनों में 14 महिलाएं भी शामिल हैं।
रामनगर पुलिस थाने के प्रभारी अनिल कुमार सिंह के मुताबिक, जुलूस के दौरान रामनगर पुल पर भगदड़ मच गई और 19 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। दुर्घटना में 60 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
पुलिस के अनुसार, जय गुरुदेव के कार्यक्रम में पहुंचे लोग गर्मी व उमस के कारण परेशान थे और जल्दबाजी में थे, इसी दौरान रामनगर पुल पर जुलूस में भगदड़ मच गई। कार्यक्रम में तीन हजार लोगों के शामिल होने की मंजूरी ली गई थी, लेकिन लगभग 80 हजार लोग शामिल उमड़ पड़े थे।
वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने कहा, "गरमी के कारण लोग परेशान थे, जिसके कारण जुलूस में भगदड़ मच गई। घटना चंदौली और वाराणसी की सीमा पर घटी है। घायलों को वाराणसी के रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों जिलों की पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है।"
चंदौली के जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि चंदौली जिले में गंगा के किनारे डोमरी गांव में बाबा जयगुरुदेव की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय जागरूकता शिविर में आए बड़ी संख्या में श्रद्घालु वाराणसी के पीली कोठी इलाके से होते हुए डोमरी गांव जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में राजघाट पुल पर अचानक भगदड़ मच गई। प्रशांत ने कहा कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में पांच की हालत नाजुक है। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
Keywords : Uttar Pradesh | Varanasi | Jai Gurudev | Stampede | Procession | Rajghat Pool
रामनगर पुलिस थाने के प्रभारी अनिल कुमार सिंह के मुताबिक, जुलूस के दौरान रामनगर पुल पर भगदड़ मच गई और 19 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। दुर्घटना में 60 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।
पुलिस के अनुसार, जय गुरुदेव के कार्यक्रम में पहुंचे लोग गर्मी व उमस के कारण परेशान थे और जल्दबाजी में थे, इसी दौरान रामनगर पुल पर जुलूस में भगदड़ मच गई। कार्यक्रम में तीन हजार लोगों के शामिल होने की मंजूरी ली गई थी, लेकिन लगभग 80 हजार लोग शामिल उमड़ पड़े थे।
वाराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश कुलहरि ने कहा, "गरमी के कारण लोग परेशान थे, जिसके कारण जुलूस में भगदड़ मच गई। घटना चंदौली और वाराणसी की सीमा पर घटी है। घायलों को वाराणसी के रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों जिलों की पुलिस मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है।"
चंदौली के जिलाधिकारी कुमार प्रशांत ने बताया कि चंदौली जिले में गंगा के किनारे डोमरी गांव में बाबा जयगुरुदेव की स्मृति में आयोजित दो दिवसीय जागरूकता शिविर में आए बड़ी संख्या में श्रद्घालु वाराणसी के पीली कोठी इलाके से होते हुए डोमरी गांव जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में राजघाट पुल पर अचानक भगदड़ मच गई। प्रशांत ने कहा कि दुर्घटना में घायल हुए लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में पांच की हालत नाजुक है। मृतकों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है।
Keywords : Uttar Pradesh | Varanasi | Jai Gurudev | Stampede | Procession | Rajghat Pool