अब भूख हड़ताल पर उतरेंगे होंडा श्रमिक, होंडा प्रोटक्ट्स का करेंगे बहिष्कार
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/09/honda-workers-will-do-hunger-strike-now.html
अलवर। कांग्रेस पार्टी ने मजदूरों और किसानों के शोषण के विरुद्ध धरना दिया, जिसमे कांग्रेस से भंवर जितेन्द्र, पूर्व विधायक दुर्रूमियां व अन्य नेता भी शमिल हुए। इस दौरान सभी ने होंडा के मजदूरों पर हो रहे अत्याचारों की बात रखी और सहयोग का दावा भी किया। इस दौरान होंडा वर्कर्स की ओर से 19 सितंबर को भूख हड़ताल करने का ऐलान किया गया, जिसमें होंडा प्रोडक्ट्स का बहिष्कार किया जाएगा।
मजदूरों का कहना है कि ये बहिष्कार भी मैनजमेंट के कुछ उन लोगों की वजह से करना पड़ रहा हैं, जिनकी वजह से हमें नौकरी पर वापिस नहीं लिया जा रहा है। हम लगातार जिलों-जिलों में जाकर होंडा प्रोडक्ट्स को लोगों को लेने से मना करेंगे, क्योंकि मैनजमेंट के कुछ लोगों की वजह से हमें दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इसलिए जब तक हमें वापिस नहीं लिया जाता, तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा।
मजदूरों ने कहा कि मैनेजमेंट के विरोध में हम होंडा के किसी भी प्रोडक्ट को लेने से लोगों को न सिर्फ मना करेंगे, बल्कि न तो हम खुद ही लेंगे और न ही हमारे दोस्तों रिश्तेदारों और गांव वालों को लेने देंगे। 19 सितंबर को होने वाली भूख हड़ताल को लेकर होंडा टपुखेड़ा के मजदूरों के समर्थन में बावल की तमाम यूनियन इकट्ठा हुई और मीटिंग आयोजित की गई।
मीटिंग में होंडा मजदूरों ने भूख हड़ताल के लिए समर्थन मांगा, जिसमें सभी यूनियनों ने सहमति जताई। इसके साथ ही होंडा श्रमिकों द्वारा किए जा रहे विरोध में भी सहयोग देने का वादा किया। यूनियनों के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर होंडा के मजदूरों को न्याय नहीं मिला तो वे खुद भी होंडा प्रोडक्ट्स का बहिष्कार शुरू करेंगे।
Keywords : Honda, Honda Motercycle and Scooter, Honda Plant Tapukara, भिवाड़ी, टपूकड़ा, होंडा टू व्हीलर कंपनी
मजदूरों का कहना है कि ये बहिष्कार भी मैनजमेंट के कुछ उन लोगों की वजह से करना पड़ रहा हैं, जिनकी वजह से हमें नौकरी पर वापिस नहीं लिया जा रहा है। हम लगातार जिलों-जिलों में जाकर होंडा प्रोडक्ट्स को लोगों को लेने से मना करेंगे, क्योंकि मैनजमेंट के कुछ लोगों की वजह से हमें दर दर की ठोकरें खाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इसलिए जब तक हमें वापिस नहीं लिया जाता, तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा।
मजदूरों ने कहा कि मैनेजमेंट के विरोध में हम होंडा के किसी भी प्रोडक्ट को लेने से लोगों को न सिर्फ मना करेंगे, बल्कि न तो हम खुद ही लेंगे और न ही हमारे दोस्तों रिश्तेदारों और गांव वालों को लेने देंगे। 19 सितंबर को होने वाली भूख हड़ताल को लेकर होंडा टपुखेड़ा के मजदूरों के समर्थन में बावल की तमाम यूनियन इकट्ठा हुई और मीटिंग आयोजित की गई।
मीटिंग में होंडा मजदूरों ने भूख हड़ताल के लिए समर्थन मांगा, जिसमें सभी यूनियनों ने सहमति जताई। इसके साथ ही होंडा श्रमिकों द्वारा किए जा रहे विरोध में भी सहयोग देने का वादा किया। यूनियनों के पदाधिकारियों ने कहा कि अगर होंडा के मजदूरों को न्याय नहीं मिला तो वे खुद भी होंडा प्रोडक्ट्स का बहिष्कार शुरू करेंगे।
Keywords : Honda, Honda Motercycle and Scooter, Honda Plant Tapukara, भिवाड़ी, टपूकड़ा, होंडा टू व्हीलर कंपनी