'हैप्पी आॅवर्स' के कलाकारों ने मचाया जयपुर में धमाल

Happy Hours, &TV, Laughter Show, Jaipur, RJ Abhimanyu Kak, Monika Murthy
जयपुर। हास्य संक्रामक होता है और खासकर तब, जब सोशल मीडिया की डोज के साथ इसे दोगुना किया जाता है, तो यह अधिक संक्रामक हो जाता है। एण्ड टीवी की नई पेशकश 'हैप्पी आॅवर्स' के साथ लोट-पोट कर देने वाले इसी हास्य को पेश करने की कोशिश की जा रही है। यह दर्शकों को दोगुना मजा, हंसी, काॅमेडी, पैरोडी और अन्य प्रदान करेगा।

गौरतलब है कि हैप्पी आॅवर्स शो को पिछले महीने काफी जोर-शोर के साथ लाॅन्च किया गया था। यह काॅमेडी शो नाटकों, व्यंग्य, लोगों की राय और अनूठे किरदारों के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन करता है। शो की शूटिंग जयपुर में हो रही है और व्यस्त कलाकारों ने इस खूबसूरत शहर के आतिथ्य सत्कार का आनंद उठाने के लिये खासतौर से एक दिन का ब्रेक लिया। आरजे अभिमन्यू, मोनिका मूर्ति, जसवंत सिंह और पारितोष त्रिपाठी शो के प्रमुख कलाकार हैं और इन्हें प्रत्येक सोमवार से गुरूवार, शाम 7:30 बजे एण्ड टीवी पर देखा जा सकता है।

शो होस्ट करने के बारे में बताते हुए मोनिका मूर्ति ने कहा, 'जयपुर निश्चित रूप से हम सभी के लिये दूसरा घर बन गया है। हमें जब भी खाली समय मिलता है हम शहर में नई जगहों पर घूमने की कोशिश करते हैं। अभी तक हमें जबरदस्त प्रतिसाद मिला है और हमें उम्मीद है कि यह आगे और बढ़ेगा। हैप्पी आॅवर्स एक एंकर के रूप में टीवी पर मेरा पहला शो है और यह मुझे अच्छा लग रहा है। शो के काॅन्सेप्ट में दिखाया गया है कि हम किस प्रकार सोशल मीडिया से गहराई से जुड़े हुये हैं। मैं अपने कॅरियर में एक वैरिएशन को आजमाने के लिये रोमांचित हूं। एस्सेल विजन में मेरे सह-कलाकारों के साथ हमारे पास एक शानदार टीम है।'

आरजे से एंकर बनने तक के अपने सफर के बारे में बताते हुये एंकर अभिमन्यु काक ने कहा, 'मैं मोनिका की बात का समर्थन करता हूं और जयपुर वाकई में हर मायने में हमारे लिये दूसरा घर बन गया है। शो का काॅन्सेप्ट एकमात्र वजह थी कि मैंने इसे होस्ट करने का मन बनाया। मैं भी थोड़ा घबराया हुआ था, क्योंकि टीवी पर यह मेरा पहला प्रयास है। मैं पिछले 12 सालों से आरजे रहा हूं। इसलिये शुरूआत में इस ओर रूख करने में मुझे परेशानी महसूस हुई। इसका मुख्य कारण कैमरा है, क्योंकि एक एंकर के रूप में मुझे प्रेजेंटेबल दिखने की जरूरत थी। कैमरे पर हर चीज पर ध्यान दिया जाता है। हमारे शो का मुख्य प्रोजेक्शन हास्य है, जिसे सोशल मीडिया के साथ जोड़ा गया है।'

बहुमुखी प्रतिभाशाली अभिनेता जसवंत सिंह ऊर्फ सोशल बाबा ने कहा, 'हैप्पी आॅवर्स जैसे शो के साथ जुड़कर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। मैं एक बेहद दिलचस्प किरदार निभा रहा हूं। इससे पहले मुझे ऐसा कोई अनुभव नहीं था। जयपुर में शूटिंग करना एक वरदान है। यहां पर शहर के भागम-भाग से हम दूर है और हमेशा ताजगीपूर्ण महसूस होता है।'



Keywords : Happy Hours, &TV, Laughter Show, Jaipur, RJ Abhimanyu Kak, Monika Murthy

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Television 2937395406702831823
item