व्यापारी सोशल मीडिया से सीखें व्यापार संवर्धन : कलेक्टर

अजमेर। राज्य सरकार और फेसबुक द्वारा व्यापारियों को व्यापार संवर्धन के लिए सोशल मीडिया का उपयोग सिखाने के लिए आयोजित बूस्ट योर बिजनेस कार्यक्रम आज होटल मेरवाड़ा में सम्पन्न हुआ।  कार्यक्रम में बड़ी संख्या में व्यापारियों ने फेसबुक विशेषज्ञों से फेसबुक के जरिए व्यापार में बढ़ोतरी के गुर सीखे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के व्यापारी आधुनिक तौर तरीकों से अपने व्यापार को बढ़ाएं। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के प्रयासों से फेसबुक का सहयोग लेकर बूस्ट योर बिजनेस कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसके तहत फेसबुक पेज बनाकर व्यापरियों को व्यापार संवर्धन के तरीके सिखाए जा रहे है।

उन्होंने कहा कि अजमेर में बड़ी संख्या में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम श्रेणी के व्यापार है। ऐसे व्यापारों को सोशल मीडिया के जरिए पूरे देश में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए फेसबुक का यह अभियान प्रशंसनीय है। व्यापारी बंधु ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ उठाएं।

कार्यक्रम में फेसबुक के विशेषज्ञों ने स्थानीय कारीगरों और कलाकारों, पारिवारिक कारोबारियों , घरों से संचालन करने वाले एवं स्टार्ट-अप उद्यमियों को उचित समाधान और सूचनाएं प्रदान की। उन्होंने बताया कि मोबाइल अर्थव्यवस्था का कैसे लाभ उठाएं, वेबसाइट पर निवेश किए बगैर अपनी आॅनलाइन मौजूदगी कैसे बनाएं, फेसबुक के जरिए दुनियाभर में 1.7 अरब लोगों तक कैसे पहुंच बनाएं और इंस्टाग्राम के माध्यम से कैसे एक जोरदार विजुअल स्टोरी को दुनिया के साथ बांटे।

फेसबुक इंडिया के प्रमुख रितेश मेहता ने जानकारी दी कि राजस्थान में हजारों कुटीर उद्योग और लघु उद्यम काम कर रहे हैं। राजस्थान सरकार ने उनके संवर्धन तथा कौशलों को उन्नत बनाने के लिए पहले से ही कई कदम उठाए हैं। फेसबुक का बूस्ट योर बिज़नेस प्रोग्राम इन व्यवसायों को समुचित ट्रेनिंग और स्किल्स प्रदान करेगा ताकि वे अपनी डिजिटल मौजूदगी बना सकें और इस तरह दुनियाभर में ग्राहकों तक पहुंचकर अपने कारोबार को बढ़ा सकें। कार्यक्रम में कार्यक्रम में प्रो. बी.पी.सारस्वत, आरएसआरडीसी के डीजीएम नवीन शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं व्यापारी मौजूद थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 796103662407508565
item