सिंधु साहित्य ऐं कल्चरल सोसायटी ने प्रतिभाओं का किया सम्मान

अजमेर। सिंधु सहित्य ऐं कल्चरल सोसायटी अजमेर ने शुक्रवार को सूचना केन्द्र सभागार में आयोजित समारोह में समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया। समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के शिक्षा राज्य मंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी थे। जबकि विशिष्ट अतिथि प्रेम प्रकाश आश्रम के ओम सांई, नारायण सांई, जिला परिवहन अधिकारी प्रकाश टहल्यानी तथा विज साहनी भी उपस्थित थे।

सोसायटी के अध्यक्ष सुरेश बबलानी, सचिव सुन्दर मटाई तथा कोषाअध्यक्ष ललित शिवनानी ने बताया कि सोसायटी द्वारा समाज की प्रतिभाओं को समय-समय पर सम्मानित किया जाता है। आज सिंधी समाज के 7 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। वहीं 80 छात्रा-छात्राओं को पुरूस्कृत भी किया गया। उन्होंने सम्मनित होने वाले प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित भी किया।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 1370721502839743694
item