मुदित और मोहिब ने जीते कांस्य पदक

अजमेर।  हनुमान व्यायामशाला के पहलवानों ने भीलवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय स्कूली कुश्ती प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीते हैं। व्यायामशाला के मुदित बजाड़ ने सुपर हैवीवेट तथा मोहिब अहमद ने 96 किलो वजन वर्ग में कांस्य पदक जीते।

हनुमान व्यायामशाला समिति के सचिव सौरभ बजाड़ ने बताया कि मुदित ने 19 वर्ष आयु वर्ग के सुपर हैवीवेट में सीकर के पहलवान को हराकर कांस्य पदक जीता। इसी तरह 96 किलो वजन में मोहिब अहमद ने भी कांस्य पदक जीता। मुदित माहेश्वरी पब्लिक स्कूल तथा मोहिब ख्वाजा माॅडल स्कूल का विद्यार्थी हैं।


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 585335333464952329

Watch in Video

Comments

item