प्रदेश में दरगाह थाना प्रथम, विभिन्न संगठनों ने किया सम्मान

अजमेर। पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन के निर्देशन पर माह जुलाई में दरगाह थाना पुलिस ने थानाधिकारी मानेवन्द्रसिह एवं समस्त थाना स्टाफ द्वा...

अजमेर। पुलिस अधीक्षक नितिनदीप ब्लग्गन के निर्देशन पर माह जुलाई में दरगाह थाना पुलिस ने थानाधिकारी मानेवन्द्रसिह एवं समस्त थाना स्टाफ द्वारा समस्त क्षेत्र एक्ट, इसदादी आदि क्षेत्र में कार्यवाही करते हुऐ पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी पीएमएस रैकिग सिस्टम में राजस्थान में प्रथम स्थान पर रहा है एवं द्वितीय स्थान बीकानेर जिले का छतरगढ़ व तृतीय स्थान पर झालावाड़ जिले का गंगधार थाना रहा है।

दरगाह थाना गत माह में द्वितीय स्थान पर रहा था व इस सत्र में माह अप्रेल , मई में पुलिस थाना दरगाह राजस्थान में प्रथम स्थान पर रहा । वर्ष 2016 के सत्र में चार में तीसरी बार दरगाह थाना राजस्थान में प्रथम स्थान पर रहा है।

इस अवसर पर  दरगाह पुलिस उप अधीक्षक जीवनसिंह एव थानाधिकारी मानवेन्द्रसिह व द्वितीय अधिकारी कानाराम, सतपालसिंह,महेन्द्रसिंह, सोहन, विजेश, मोहम्मद फारूक  का दरगाह बाजार व नला बाजार के व्यापारी एसोसिएशन के सदस्य व गरीब नवाज वेलफेयर सोसायटी, हिन्द सेवा दल, सिटी आॅफ स्पिरीटस व थाना सीलएजी व शाति समिति की ओर से हार माला पहनाकर सम्मानित किया।

समानित करने वालों में  जोधा टेक्चन्दानी, नरेश पाटनी, एडवोकेट मन्जुर अली, जान मोहम्मद,राजेश महावर, सरवर सिद्दकी, नजीर, चांद खान, कमल लालवानी, रूस्तम राजेश चौरसिया व मुकदस मोईनी, बन्टी, दौलत लौगानी व गणमान्य लोग मौजूद थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 6478453260966707680
item