फोर्ड इंडिया ने 'एंडेवर' एसयूवी की कीमतों में की 1.72 लाख रुपए तक की बढ़ोतरी
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/08/Ford-India-SUV-Endeavour-prices-increased-by-1.72-lakh-Rs.html
नई दिल्ली। एसयूवी के बढ़ते चलन के चलते एसयूवी की बढ़ती हुई मांग के मद्देनजर फोर्ड इंडिया ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी एंडेवर की कीमत में बढ़ोतरी की है। फोर्ड इंडिया की एसयूवी एंडेवर खरीदने के लिए अब लोगों को 1.72 लाख रूपए अधिक खर्च करने पड़ेंगे।
गौरतलब है कि फोर्ड इंडिया को एंडेवर की बिक्री में हर महीने 400 से 600 यूनिट बिक्री बढ़ोतरी के आंकड़े मिल रहे हैं। एंडेवर के दाम बढ़ाने से कुछ दिन पहले ही फोर्ड ने अपनी फीगो और फीगो एस्पायर की कीमत में 91 हजार रुपए की कमी की थी।
कार देखो की सूची के मुताबिक फोर्ड एंडेवर की विभिन्न वैरिएंट कारों में बढ़ोतरी के बाद अब एंडेवर खरीदने वालों को इस सारणी के अनुसार ज्यादा दाम चुकाने होंगे।
Ford India, SUV, Endeavour, Price Increase, फोर्ड इंडिया, एसयूवी, एंडेवर, कीमत में बढ़ोतरी, फोर्ड एंडेवर, फोर्ड फीगो, फीगो एस्पायर
गौरतलब है कि फोर्ड इंडिया को एंडेवर की बिक्री में हर महीने 400 से 600 यूनिट बिक्री बढ़ोतरी के आंकड़े मिल रहे हैं। एंडेवर के दाम बढ़ाने से कुछ दिन पहले ही फोर्ड ने अपनी फीगो और फीगो एस्पायर की कीमत में 91 हजार रुपए की कमी की थी।
कार देखो की सूची के मुताबिक फोर्ड एंडेवर की विभिन्न वैरिएंट कारों में बढ़ोतरी के बाद अब एंडेवर खरीदने वालों को इस सारणी के अनुसार ज्यादा दाम चुकाने होंगे।
Ford India, SUV, Endeavour, Price Increase, फोर्ड इंडिया, एसयूवी, एंडेवर, कीमत में बढ़ोतरी, फोर्ड एंडेवर, फोर्ड फीगो, फीगो एस्पायर