अजमेर जिले में अब तक 296.27 एमएम बारिश

अजमेर। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 242, श्रीनगर में 170, गेगल में 105,  पुष्कर में 201, गोविन्दगढ़ मे 144, बूढ़ा पु...

अजमेर। जल संसाधन विभाग के अनुसार एक जून से अब तक अजमेर में 242, श्रीनगर में 170, गेगल में 105,  पुष्कर में 201, गोविन्दगढ़ मे 144, बूढ़ा पुष्कर 292, नसीराबाद में 425, पीसांगन में 218, मांगलियावास में 470, किशनगढ़ में 270, बांदरसिदरी में 265, रूपनगढ़ में 339.3, अरांई में 415, ब्यावर में 311, जवाजा में 122, टाडगढ़ में 340, सरवाड़ में 444, सरवाड़ पुलिस थाना में 456, केकड़ी में 321.5, सांवर में 260, भिनाय में 399, मसूदा में 205, विजयनगर में 409 तथा नारायणसागर में 284  एम.एम. वर्षा रिकार्ड की गई है। एक जून से अब तक जिले में औसत 296.27  प्रतिशत वर्षा रिकाॅर्ड हुई है।

बांधों में पानी की स्थिति

जल संसाधन विभाग के अनुसार अजमेर के आनासागर में 12.8, फाॅयसागर में 7.6, रामसर में 3.5, शिवसागर न्यारा में 7.6,  पुष्कर में 5.7, अजगरा में 2.6, ताज सरोवर में 6.6, मदन सरोवर में 4.9, मुण्डोती में 1.30, पारा प्रथम में 2.10, लसाड़िया में 1.30, वसुन्दनी में 3.28, नाहर सागर पीपलाज में 2.60,  देह सागर बड़ली में 9.6 तथा न्यू बरोल में 3.5 फीट पानी है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 1648767885224504088
item