राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां, प्रमुख शासन सचिव ने ली समीक्षा बैठक

अजमेर। स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव मंजीतसिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे राज्य स्तरीय स्...

अजमेर। स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव मंजीतसिंह ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे राज्य स्तरीय स्वाधीनता दिवस पर आयोजित होने वाले विभिन्न शिलान्यास एवं उद्घाटन कार्यक्रमों को समयबद्धता के साथ पूर्ण करें । साथ ही शहर में सफाई व्यवस्था के लिए विशेष अभियान भी चलाया जाए।

प्रमुख शासन सचिव शनिवार को कलक्ट्रेट कार्यालय सभागार में आयोजित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में नगर निगम के महापोर धर्मेन्द्र गहलोत भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि आगामी स्वाधीनता दिवस पर मुख्यमंत्राी सहित अनेक विशिष्टजन अजमेर में रहेंगे। ऐसे में यहां साफ सफाई एवं शहर सौन्दर्यीकरण पर विशेष ध्यान दिया जाए। इसके लिए आगामी 25 जुलाई से विशेष सफाई अभियान भी चलाया जाए।

उन्होंने जिला प्रशासन के साथ अजमेर शहर का दौरा किया तथा विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए। शहर में विभिन्न स्थानों पर विद्युत खम्बों तथा स्ट्रीट लाईटों के खम्बों पर लगी हुई केबल आॅपरेटर्स तथा मोबाईल आॅपरेटर्स की केबलों को विशेष सफाई अभियान से पूर्व आॅपरेटर्स द्वारा नहीं हटाने पर अभियान के दौरान नगर निगम द्वारा अपने स्तर पर हटाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शहर में आवारा पशुओं को पकड़ने, अनावश्यक होर्डिग्स पोस्टर बेनर  हटाने, कचरे के ढेर हटाने, खुले पड़े नालों को ढ़कने, विद्युत पोल से केबल के तार हटवाने, पार्किग स्थलों  को चिन्हित करने, विद्युत अण्डर ग्राउण्ड केबलिंग का कार्य पूर्ण करना तथा सीवरेज कनेक्शन देने के कार्य को प्राथमिकता से समयबद्धता के साथ पूर्ण करें।  उन्होंने कहा कि प्रमुख मार्गो की दीवारों पर जहां तक हो सकें एक समान पेन्ट करें । उन्होंने कहा कि अजमेर एवं पुष्कर के लिए करोड़ों रूपए के विकास कार्य करवाएं जाने है। जिसमें अमृत योजना में 120 करोड़ रूपए, हृदय योजना में 40.40 करोड़ रूपए के विकास कार्य करवाएं जाएंगे। इसी प्रकार अजमेर को स्मार्ट सिटी के लिए 1900 करोड़ रूपए के प्रस्ताव भी तैयार कर भिजवाएं गए है।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर शहर अरविन्द सेंगवा सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 3329393745607038655
item