आनंदपाल सिंह को पकड़ने की पुलिस कवायद को धत्ता बता रहे आनंदपाल समर्थक

Anand Pal Singh, Rajasthan Police, Anandpal Singh Youth Brigade, Jaipur, आनंदपाल सिंह , राजस्थान पुलिस, जयपुर, आनंदपाल सिंह यूथ ब्रिगेड
जयपुर। पिछले लम्बे समय से फरार चल रहे कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह को अपने गिरफ्त में लेने के लिए भले ही राजस्थान पुलिस की ओर से कई तरह की कवायदें की जा रही हों, लेकिन अब तक की कार्रवाई में पुलिस प्रशासन को आनंदपाल के कुछ गुर्गों को पकड़ने में ही सफलता मिल पाई है। जबकि राज्य पुलिस प्रशासन की ओर से आनंदपाल को पकड़ने के लिए मशक्कत का दौर बदस्तूर जारी है। इन सबसे इतर सोशल साइट्स पर आनंदपाल के समर्थकों की ओर से पुलिस प्रशासन की कार्रवाई का न सिर्फ विरोध किया जा रहा है, बल्कि सरकार और प्रलिस प्रशासन को खुलेआम चेतावनी भी दी जा रही है।

भले ही राजस्थान पुलिस और सरकार की ओर से आनंदपाल को पकड़ने के लिए दावे किए जा रहे हों, लेकिन लगातार पुलिस की पकड़ से दूर चल रहे आनंदपाल और उसके सर्मथक पुलिसिया कार्रवाई का लगातार विरोध कर रहे हैं। और तो और अब आनंदपाल केे समर्थकों की ओर से राज्य पुलिस और सरकार को चेतावनी भी दी जा रही है, जिसमें आनंदपाल का बाल भी बांका होने पर राजस्थान को आग लगा देने तक की चेतावनी दी जा रही है।

सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर आनंदपाल सिंह यूथ ब्रिगेड नामक एक पेज पर पोस्ट की गई एक ताजा पोस्ट में राजस्थान पुलिस के साथ साथ राज्य सरकार को खुलेआम चेतावनी दी गई है। इस पोस्ट में लिखा है कि, 'आनंदपाल जी का बाल भी बांका हुआ तो हम राजस्थान में आग लगा देंगे। सरकार और पुलिस प्रशासन को इसका बहुत बुरा नतीजा भुगतना होगा।'

इससे आगे पोस्ट में लिखा गया है कि, 'पुलिस प्रशासन आनंदपाल जी का एनकाउंटर करना चाहती है। खुद को राजपूत समाज का रक्षक बताने वाले वो लोग आज कहा चले गए, क्यों वो सब चुप बैठे हैं। जब आनंदपाल जी सरेंडर को तैयार है, तो सरकार क्यों उनकी बात नहीं सुन रही है, क्योंकि सरकार नहीं चाहती कि आनंदपाल जी सरेंडर करे और वो मुख्ये धारा से जुड़ें। आज अगर ये खूनी खेल चल रहा है, तो उसके जिम्मेदार आनंदपाल जी नहीं सरकार है।'

पोस्ट में आनंदपाल समर्थकों का आह्वान करते हुए लिखा है कि, 'में सभी भाइयों से कहना चाहता हूं कि आनंदपाल जी के एनकाउंटर का विरोध किया जाये। सरकार को चेतावनी देते हुए कहना चाहता हूं कि अगर आनंदपाल जी का बाल भी बांका हुआ तो हम राजस्थान में आग लगा देंगे सरकार और पुलिस प्रशासन को इसका बहुत बुरा नतीजा भुगतना पड़ेगा।'

बहरहाल, ऐसे में पुलिस प्रशासन की ओर से आनंदपाल सिंह को अपनी गिरफ्त में लेने की कवायदों के बीच सोशल साइट पर इस तरह की पोस्ट डाले जाने से पुलिस की कार्रवाई और मुस्तैदी पर कई तरह के सवाल भी खड़े हो रहे हैं। सवाल ये है कि फेसबुक पर इस तरह की पोस्ट डाले जाने के बावजूद आनंदपाल सिंह यूथ ब्रिगेड के नाम से चलाए जा रहे इस पेज को लेकर पुलिस महकमा और साइबर सेल की ओर से कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है।


Anand Pal Singh | Rajasthan Police | Anandpal Singh Youth Brigade | Jaipur


इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 3008606341024512502
item