दिल्ली सरकार के 14 बिल वापस लौटाए जाने पर केजरीवाल ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

Arvind Kejriwal, AAp, Delhi CM, Aam Aadmi Party, Narendra Modi, PM Modi, दिल्ली सरकार, दिल्ली के मुख्यमंत्री, आम आदमी पार्टी, अरविन्द केजरीवाल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की ओर से भेजे गए 14 विधेयकों को प्रक्रिया का पालन नहीं होने का हवाला देते हुए केंद्र सरकार की ओर से वापस लौटा दिए जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है।

गौरतलब है कि प्रक्रिया का पालन नहीं होने का हवाला देते हुए गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के 14 विधेयक वापस भेजे हैं। ये सारे बिल दो महीने पहले ही केंद्र ने एलजी को वापस भेज दिए थे और अभी भी ये सभी बिल एलजी के पास लंबित हैं।

केंद्र सरकार द्वारा विधेयक वापस लौटाए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। ये विधेयक दिल्ली विधानसभा में पारित हो चुके हैं। केजरीवाल ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्वीटर पर ट्वीट कर कहा कि, 'मोदी का नारा है, न मैं काम करूंगा, न काम करने दूंगा।'

आम आदमी पार्टी (आप) के नेता ने कहा कि विधेयक पर मुहर लगाने की केंद्र सरकार की मंशा नहीं है। वे हर चीज में हस्तक्षेप करते हैं। उन्होंने पूछा कि क्या दिल्ली की निर्वाचित सरकार को विधान बनाने का अधिकार नहीं होना चाहिए? केजरीवाल ने कहा कि क्या केंद्र सरकार को दिल्ली सरकार द्वारा किए गए हर काम को रोकने का अधिकार होना चाहिए। क्या केंद्र दिल्ली सरकार का हेडमास्टर है?
इसके बाद केजरीवाल ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि, 'मोदी जी से फिर से हाथ जोड़ कर निवेदन है - थोडा बड़ा दिल कीजिये, दिल्ली की हार को भुला दीजिये और इस तरह से दिल्ली के लोगों से बदला मत लीजिये।'

गौरतलब है कि गृह मंत्रालय ने दिल्ली सरकार के बिल पर ये भी आपत्ति जताई है कि बिना एलजी और गृह मंत्रालय की राय के ये विधेयक विधानसभा में कैसे पास कराये गए? सूत्रों के मुताबिक जिन 14 विधेयकों को वापस लौटाया गया है उनमें से जन लोकपाल विधेयक भी शामिल बताए जा रहे हैं।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 2962569668025059379
item