आयकर मामले में गूगल के पेरिस मुख्यालय पर पुलिस के छापे
बताया गया है कि अभियोजन पक्ष की ओर से आए बयान में कहा गया है कि गूगल आयरलैंड लिमिटेड फ्रांस में वित्तीय दायित्व निभाने में नाकाम रही है। सूत्रों के मुताबिक़ पेरिस में गूगल के अधिकारियों से स्थानीय समय अनुसार सुबह से ही पूछताछ चल रही है।
गौरतलब है कि फ्रांस और ब्रिटेन समेत कई देश इस बात की शिकायत कर चुके हैं कि कई बड़ी डिजिटल कंपनियां उनके देश में मुनाफ़ा कमाती हैं, लेकिन इन कंपनियों का टैक्स के भुगतान का आधार दूसरे देशों में होता है, जहां कॉर्पोरेट टैक्स दर काफी कम होती है।
ब्रिटेन में गूगल कंपनी जनवरी में 18 करोड़ 97 लाख डॉलर चुकाने को तैयार हुई थी। अप्रैल में यूरोपीय संघ ने कहा था कि बड़ी कंपनियों को टैक्स के बारे में ज़्यादा जानकारी मुहैया कराने के लिए मजबूर किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि गूगल फ्रांस को मार्च 2014 में जांच को लेकर एक नोटिस मिला था, जिसमें जांच के सही आंकड़े नहीं दिए जाने की बात कही गई थी। इसके अतिरिक्त जून 2011 में भी फ्रांस के अधिकारियों की ओर से गूगल के आयरिश मुख्यालय स्थानांतरण को लेकर जांच के दौरान भी छापे मारे गए थे। वहीं, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने फरवरी में पेरिस यात्रा के दौरान गूगल की ओर से की जाने वाली टैक्स कार्रवाई को लेकर कंपनी का बचाव किया था।