मोदी सरकार की दो साल की उपलब्धियां गिनाएंगे अमिताभ बच्चन

Amitabh Bachchan, Narendra Modi, amitabh narendra, modi government, मोदी सरकार, दो साल, सरकार जरा मुस्करा दो
नई दिल्ली। 26 मई को अपने दो साल पूरे कर रही मोदी सरकार की दो साल की उपलब्धियों को लेकर 28 मई को इंडिया गेट पर केंद्र सरकार की ओर से एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन एनडीए सरकार की पिछले दो साल की उपलब्धियों का बखान करेंगे।

केंद्र सरकार के इस कार्यक्रम में सरकार द्वारा बीते दो साल के दरमियान किए गए विभिन्न विकास कार्यों एवं योजनाओं को लेकर चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम की मेजबानी अमिताभ बच्चन करेंगे, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे।

मोदी सरकार के दो साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम ‘सरकार जरा मुस्करा दो’ में गैस सब्सिडी छोड़ने की योजना को विशेष रूप से रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ पेश किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, अमिताभ के अतिरिक्त बॉलीवुड की अन्य कई हस्तियों को भी कार्यक्रम में शामिल करने को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं। इस पूरे कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाएगा।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारियां भी जोर शोर की जा रही है, जिनका नेतृत्व संसदीय कार्य मंत्री वैंकेया नायडू कर रहे हैं। पीएमओ ने मोदी सरकार की जनधन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना, एलईडी बल्ब वितरण अभियान, स्वच्छ भारत अभियान एवं ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का चयन किया है। दो सालों में इस योजना पर सरकार द्वारा किए गए काम को कार्यक्रम में शामिल किया जाएगा।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 5952294221056754815

Watch in Video

Comments

item