बिहार में पत्रकार राजदेव रंजन की सरेआम गोली मारकर हत्या
https://khabarrn1.blogspot.com/2016/05/journalist-ranjan-rajdev-shot-dead-publicly-in-siwan-bihar.html
सीवान। बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते हुए नजर आने लगे हैं, जहां आज एक पत्रकार की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई। वारदात के तुरंत बाद पत्रकार को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इसी दौरान रास्ते में पत्रकार की मौत हो गई। हत्या के कारणों का फिलहाल कुद पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के मुताबिक, हिन्दुस्तान अखबार के सीवान ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन की शुक्रवार रात अज्ञात हमलावरों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधी दो मोटरसाइकिल पर सवार थे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। वहीं अस्पताल ले जाते समय राजदेव की रास्ते में ही मौत हो गई।
शुक्रवार की शाम ऑफिस का काम पूरा कर राजदेव स्टेशन रोड से अपनी बाइक पर जा रहे थे, तभी फ्लाइओवर के पहले अपराधियों ने उन्हें रोक कर उनको गोलियां मारीं, जिससे वे वहीं गिर गये। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल राजदेव को सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गौरतलब है कि 42 वर्षीय राजदेव रंजन सीवान से दैनिक हिन्दुस्तान अखबार के ब्यूरो चीफ थे और वे सीवान के महादेवा मिशन कंपाउंड मोहल्ले में रहते थे। मामले में ज्यादा जानकारी के लिए एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, हिन्दुस्तान अखबार के सीवान ब्यूरो चीफ राजदेव रंजन की शुक्रवार रात अज्ञात हमलावरों ने सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी। अपराधी दो मोटरसाइकिल पर सवार थे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। वहीं अस्पताल ले जाते समय राजदेव की रास्ते में ही मौत हो गई।
शुक्रवार की शाम ऑफिस का काम पूरा कर राजदेव स्टेशन रोड से अपनी बाइक पर जा रहे थे, तभी फ्लाइओवर के पहले अपराधियों ने उन्हें रोक कर उनको गोलियां मारीं, जिससे वे वहीं गिर गये। सूचना मिलते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घायल राजदेव को सदर अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
गौरतलब है कि 42 वर्षीय राजदेव रंजन सीवान से दैनिक हिन्दुस्तान अखबार के ब्यूरो चीफ थे और वे सीवान के महादेवा मिशन कंपाउंड मोहल्ले में रहते थे। मामले में ज्यादा जानकारी के लिए एसपी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।