हैदराबाद में राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो विमान, देखने के लिए जुटे हजारों लोग

Antonov An 225 mriya, Hyderabad, World largest cargo, Rajiv Gandhi International Airport, RGI aiport, हैदराबाद, दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो प्लेन, 'एन्टोनोव एएन- 225 मिरिया
हैदराबाद। दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो प्लेन 'एन्टोनोव एएन- 225 मिरिया' अपनी पहली कमर्शियल उड़ान के तहत गुरुवार देर रात भारत के हैदराबाद में राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंच गया। यहां इसे देखने के लिए हजारों लोगों की भीड़ जमा होने लगी है।

दुनिया का सबसे बड़ा कार्गो प्लेन 'एन्टोनोव एएन- 225 मिरिया' बुधवार को यूक्रेन के कीव एटरपोर्ट से ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हुआ और अपनी पहली कमर्शियल फ्लाइट के तहत गुरुवार देर रात को भारत पहुंच चुका है।

अपनी इस यात्रा के दौरान ये प्लेन गुरुवार की रात को ही हैदराबाद में राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट शमसाबाद पर उतरा। यह प्लेन 15 मई को पर्थ पहुंचेगा। यह विमान इसी सप्ताह राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरेगा।

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में इसे अनलोड करने में करीब 10 घंटे का वक़्त लगेगा, इस दौरान करीब 50,000 लोग इसे देखने आएंगे। हैवी लोड के कारण ईंधन भरवाने के लिए प्लेन तुर्कमेनिस्तान, भारत और मलेशिया में रुकेगा।

गौरतलब है कि 'एन्टोनोव एएन- 225 मिरिया' एक कार्गो विमान है और इसकी अधिकतम वजन क्षमता 250 टन है। एएन 225 विमान में छह टर्बाेफेन इंजिन लगे हैं और यह अब तक बना सबसे बड़ा व भारी विमान है।

उल्लेखनीय है कि इस कार्गो में करीब 117 टन वजनी ‘इलेक्ट्रिक जेनरेटर’ हैं, जो ऑस्ट्रेलिया की एक माइनिंग कंपनी को डिलीवर करने हैं। इस काम के लिए विमान को लगभग 15,600 किमी का सफर तय करना होगा।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

India 1849522219539387221
item