21 फरवरी को आयोजित होगा पल्स पोलियो का दूसरा चरण
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने बताया कि अभियान के द्वितीय चरण में 21 फरवरी रविवार को लगभग 53 हजार 620 पोलियो बूथ स्थापित कर पोलियो प्रतिरक्षक दवा पिलाने की व्यवस्था की गई है।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के मिशन निदेशक नवीन जैन ने बताया कि निर्धारित पोलियो रविवार को पोलियो बूथ पर नहीं आने वाले बच्चों के लिए अगले दो दिन तक स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर पोलियो प्रतिरक्षक दवा पिलाने की व्यवस्था की गई है।
उन्होंने बताया कि 22 व 23 फरवरी को प्रदेशभर में 77 हजार 794 टीमें घर-घर जाकर पोलियो खुराक पिलायेंगी। इसके साथ ही 2 हजार 205 ट्रांजिट टीमे व 3 हजार 513 मोबाइल टीमें भी बनायी गई हैं।