एनएचएम पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा 27 व 28 फरवरी को

National Health Mission Rajasthan, NHM Recruitment Exam Date, एनएचएम पदों पर भर्ती परीक्षा, जयपुर, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
जयपुर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत आयुष चिकित्साधिकारी (आयुर्वेद, होम्योपैथी एवं यूनानी) आयुष कम्पाउण्डर, लेब टैक्नीशियन, फीजियोथेरेपिस्ट सहित विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए 27 व 28 फरवरी को परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।

सहायक निदेशक आयुष ने बताया कि उक्त पदों के साथ ही नर्सिंग ट्यूटर, सीनियर सेनेटरी इन्सपेक्टर, आॅप्टोमेट्रिस्ट, नर्सिंग मिडवाइफरी ट्यूटर-स्टेट नोडल सेन्टर कोटा, नर्सिंग ट्यूटर- काॅलेज आॅफ नर्सिंग-कोटा, ए.एन.एम, जीएनएम, नर्सिंग सुपरिटेण्डेंट, पी.एच.एन., आॅडियोलाॅजिस्ट कम स्पीट थैरेपिस्ट, फार्मासिस्ट के पदों पर भर्ती किये जाने हेतु 27 फरवरी को एवं जीएनएम की परीक्षा 28 फरवरी को आयोजित की जायेगी।

उक्त पदों की परीक्षा 27 व 28 फरवरी को प्रातः 8.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक चार पारियों में अजमेर, अलवर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, सीकर एवं उदयपुर में परीक्षा केन्द्रों पर आॅनलाइन आयोजित की जायेगी।

अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र www.sihfwrajasthan.com और www.rajswasthya.nic.in से  22 फरवरी 2016 से डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम भी उपरोक्त वेबसाइट पर देखा जा सकता है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 3886467149939016244
item