अमिताभ बच्चन के बाद अब आमिर भी हुए नाना पाटेकर की एक्टिंग के कायल
मराठी रंगमंच के दिग्गज गणपत अप्पा बेलवलकर के जीवन पर बनी फिल्म 'नटसम्राट' एक जनवरी को प्रदर्शित हुई थी। महेश मांजरेकर के निर्देशित में बनी यह फिल्म सफल रही है। फिल्म में नाना पाटेकर ने मुख्य भूमिका निभाई है। अमिताभ बच्चन के बाद आमिर भी नाना पाटेकर के अभिनय के कायल हो गए हैं।
आमिर ने नाना के अभिनय की प्रशंसा की है। आमिर ने कहा 'मैंने नटसम्राट देखी। क्या फिल्म है! और क्या अद्भुत काम नाना ने किया है। जिन्हें अभिनय पसंद है उन्हें जरूर देखनी चाहिए। और विक्रम जी (गोखले) ने भी कम बढ़िया काम नहीं किया। बेहतरीन! नाना और विक्रम जी दोनों लगातार दंग करते रहे।'