ड्रिप लगी हालत में अस्पताल से भाग मुख्यमंत्री आवास पहुंचा अनशनकारी

cm house rajasthan, Vasundhara Raje, Vasundhara Raje house, rajasthan cm house, R-tet, B-ed
जयपुर। राजस्थान बीएड एवं बीएसटीसी शिक्षक संघ और चयनित शिक्षक (वर्ष 2012) संघर्ष समिति की ओर से शहीद स्मारक पर चल रहा धरने में आज नाटकीय मोड़ उस समय आ गया, जब अनशन के दौरान तबीयत बिगडऩे पर एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाए गए संघ अध्यक्ष उपेन यादव अस्पताल से ड्रिप लगी हालत में ही सिविल लाईंस स्थित मुख्यमंत्री आवास के बाहर धरने पर बैठने के लिए पहुंच गए। मामले की जानकारी मिलते ही उच्चाधिकारिेयों में हड़कंप मच गया।

जानकारी के अनुसार आज सुबह शिक्षक संघ अध्यक्ष उपेन अस्पताल से इलाज बीच में छोड़कर ड्रिप लगी हालत में ही भाग छूटे। रीट और आरटेट मामले में लगातार 17 दिन से अनशन और धरना चल रहा है। धरना शुक्रवार को समाप्त हो गया था। अब शिक्षक 13 दिसंबर को सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। संघ के अध्यक्ष उपेन यादव का एसएमएस अस्पताल में अनशन चल रहा था।

यादव का कहना है कि वे 2012 के चयनित शिक्षकों के स्थायीकरण, रीट में पद बढ़ाने राजस्थान की जीके जोडऩे, 2013 की भर्ती को विज्ञप्ति के अनुसार पूरा करने और बेरोजगार शिक्षकों पर लगाए गए मुकदमों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही। अब 13 दिसंबर को सरकार के कार्यक्रम का विरोध किया जाएगा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 393551580176647680
item