https://khabarrn1.blogspot.com/2015/12/general-body-meeting-of-jnn-began-with-uproar.html
जयपुर। लम्बे समय के बाद आयोजित होने वाली नगर निगम की साधारण सभा की बैठक की शुरूआत आज हंगामें के साथ शुरू हुई। बैठक के 9 एजेंडों मे एक अतिरिक्त एंजेडे को शामिल किया गया है, जिसके तहत विधानसभावार जोन का गठन किया जाना शामिल है। महापौर निर्मल नाहटा की अध्यक्षता में आज सुबह शुरू हुई नगर निगम के के पांचवे बोर्ड की तीसरी साधारण सभा की बैठक की शुरूआत काफी हंगामेदार रही।
इस दौरान विपक्ष की ओर से नगर निगम में पनप रहे भ्रष्टाचार के मुद्दे पर काफी हंगामा हुआ, जिसमें हाल ही में सामने आए सफाई समिति चेयरमैनों की लेन-देन की बातचीत का वायरल हुआ ऑडियो को लेकर विपक्ष की ओर से सवाल उठाए गए। इसके साथ ही शहरभर में बिगड़ी हुई सफाई-व्यवस्था एवं कांग्रेसी पार्षदों के साथ किए जा रहे भेदभावपूर्ण रवैये को लेकर भी विपक्ष ने आपत्ति दर्ज कराई।
धरने पर बैठा विपक्ष
बैठक की शुरूआत में विपक्ष की ओर से विभिन्न मामलों को लेकर विरोध जताया गया और धरने के रूप में बैठकर भाजपा बोर्ड के भेदभावपूर्ण रवैये के खिलाफ विरोध दर्शाया गया। विपक्ष के अनुसार भाजपा बोर्ड द्वारा कांग्रेसी पार्षदों के साथ किए जा रहे भेदभावपूर्ण रवैये के चलते उन्हें अपने वार्डों में विभिन्न विकास कार्य करवाने के लिए काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेसी पार्षदों के वार्डों में किसी तरह के विकास कार्यों को स्वीकृति नहीं दिए जाने के कारण वार्डों में व्यवस्थाओं के अभाव में वार्डवासियों के विरोध का निशाना कांग्रेसी पार्षदों को बनना पड़ रहा है।
महापौर के इस्तीफे की मांग
साधरण सभा की बैठक से पहले नगर निगम जयपुर मुख्यालय पर कांगे्रसी पार्षदों ने नेता प्रतापसिंह खाचरियावास के नेतृत्व में जोरदार प्रदर्शन करते हुए महापौर निर्मल नाहटा पर भ्रष्टाचार को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए इस्तीफे की मांग की।
भ्रष्टाचार बंद करो की टी-शर्ट्स
साधारण सभा की बैठक शुरू होने से पहले कांग्रेस ने भ्रष्टाचार बंद करने की मांग की। इस दौरान सभी कांग्रेसी पार्षद भ्रष्टाचार बंद करो की टी-शर्ट पहनकर निगम मुख्यालय पहुंचे।
इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा
बैठक में शहर के प्रमुख मामलों को लेकर विभिन्न योजनाओं एवं उनके क्रियान्वयन को लेकर 9 प्रस्तावों पर चर्चा की जा रही है। इनमें परकोटा संरक्षण एवं विकास कार्य, डोर टू डोर कचरा संग्रहण एवं निस्तारण, एनर्जी सेविंग प्रोजेक्ट के तहत 10 हजार खाली पोलों पर 9 वाट की एलईडी लाईटें लगाने, चैनपुरा स्लॉटर हाउस में पशुओं के काटने के शुल्क में वृद्धि, अवैध पशु डेयरियों की रोकथाम के लिए जुर्माना राशि बढ़ाने, पशुओं को छुड़वाने की राशि बढ़ाने नगर निगम जयपुर द्वारा किराये पर डोजर आपूर्ति की निविदा में एकल निविदा प्राप्त होने तथा स्वीकृति, हिंगोनिया गौशाला की भूमि का लेवलिंग कार्य करवाने समेत विभिन्न मामलों के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी।