"कैरू थीन्दो स्मार्ट बालक" कार्यक्रम रविवार को
अजमेर। सिंधी सेवा समिति वैशालीनगर अजमेर एंव होतचंद मोरियानी के संयुक्त तत्वाधान एंव श्रीझूलेलाल सेवा मंण्डली के सहयोग से आज दिनांक 29 नवम्ब...
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/11/blog-post_28.html
अजमेर। सिंधी सेवा समिति वैशालीनगर अजमेर एंव होतचंद मोरियानी के संयुक्त तत्वाधान एंव श्रीझूलेलाल सेवा मंण्डली के सहयोग से आज दिनांक 29 नवम्बर,2015 रविवार को प्रातः 11.00 बजे सिंधी सवाल जवाब का प्रोग्राम ‘‘कैरू थीन्दो स्मार्ट बालक‘‘ कार्यक्रम होतचंद मोरियानी के निर्देशन में श्री झूलेलाल मंदिर चौरसियावास रोड वैशालीनगर में आयेाजित किया जायेगा ।
महासचिव प्रकाश जेठरा नें बताया कि यह प्रतियोगिता छोटे बच्चों के लिये जिनकी आयु 8 से 16 वर्ष तक की है उनके लिये आयोजित किया जा रहा है यह कार्यक्रम सिंधी इतिहास में पहला कार्यक्रम होगा इस कार्यक्रम में ड्रा के जरिये केवल 10 नामों की लॉटरी निकाली जायेगी वही 10 प्रतियोगियों को हॉट सीट पर बुलाया जायेगा हर प्रतियोगी से 10 सवाल पूछे जायेगें । सभी सवाल सिंधी बोली, संस्कृति, सिंधी वीर, देश भग्त,सिंधी दिणवार, सिंधी भगवान ऐं महान हस्तियों से जुडे हुए होगें । इस प्रतियोगिता में जीतनें वाले प्रतियोगियों को आकर्षक ईनाम स्मृति चिन्हं देकर सम्मानित किया जायेगा ।
महासचिव प्रकाश जेठरा नें बताया कि यह प्रतियोगिता छोटे बच्चों के लिये जिनकी आयु 8 से 16 वर्ष तक की है उनके लिये आयोजित किया जा रहा है यह कार्यक्रम सिंधी इतिहास में पहला कार्यक्रम होगा इस कार्यक्रम में ड्रा के जरिये केवल 10 नामों की लॉटरी निकाली जायेगी वही 10 प्रतियोगियों को हॉट सीट पर बुलाया जायेगा हर प्रतियोगी से 10 सवाल पूछे जायेगें । सभी सवाल सिंधी बोली, संस्कृति, सिंधी वीर, देश भग्त,सिंधी दिणवार, सिंधी भगवान ऐं महान हस्तियों से जुडे हुए होगें । इस प्रतियोगिता में जीतनें वाले प्रतियोगियों को आकर्षक ईनाम स्मृति चिन्हं देकर सम्मानित किया जायेगा ।