फिर साकार होगी राजस्थान की पारम्परिक चित्रकारी

Rajasthan, Painting, Rajasthai painting, Jaipur, traditional painting, राजस्थान की पारम्परिक चित्रकारी, जयपुर
जयपुर। शहर के सौन्दर्यीकरण को लेकर एक ओर जहां कई आधुनिक विधाओं को बढ़ावा मिल रहा है वहीं अब राजस्थान की पारंपरिक चित्रकारी को भी इसमें शामिल किया जाएगा। इससे शहर के सौन्दर्यीकरण में पारंपरिक चित्रकारी की झलक तो दिखाई देगी ही, साथ ही इसे बढ़ावा भी मिल सकेगा।

जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) की ओर शहर की चार पुलियाओं के साथ ही कठपुतली नगर की दीवार पर राजस्थानी चित्रकला के समर्पित कलाकार अपनी पार परिक चित्रकारी के रंग बिखेरेंगे। इस कार्य पर करीब 40 लाख रूपए व्यय होंगे।

रिसर्जेंट राजस्थान की तैयारियों के तहत जेडीए द्वारा गोपालपुरा, सांगानेर, सीतापुरा तथा खातीपुरा ओवरब्रिजों पर जयपुर के प्रतिष्ठित चित्रकारों की सेवाएं ली जाएंगी। इन चार पुलियाओं पर काफी समय पहले बनाए गए चित्र बारिश में फीके पड़ गए हैं। ऐसे में जेडीए ने इन्हें पुन: बनवाने का निर्णय लिया।

कठपुतली नगर पर भी लम्बे समय पूर्व बनाए चित्र धुंधले पडने लगे थे, ऐसे में जेडीए ने इस दीवार पर भी पुन: पार परिक चित्रकारी के साथ यहॉ की लोक संस्कृति एवं जन-जीवन के विविध आयाम दर्शाने के लिए कलाकारों से स पर्क कर उन्हें चित्रकारी के लिए आमंत्रित किया है। इसके जरिए राजस्थान की पार परिक चित्रकारी से नई पीढ़ी के साथ देश-विदेश से आने वाले पर्यटक रू-ब-रू हो सकेंगे।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 3440192373487679769
item