'संबलन' का पहले चरण का आगाज बुधवार से
https://khabarrn1.blogspot.com/2015/10/first-phase-of-samblan-from-wednesday.html
जयपुर। राज्य में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए किए जा रहे प्रयासों की समीक्षा के लिए 7 से 9 अक्टूबर तक प्रदेशभर में संबलन का प्रथम चरण क्रियान्वित किया जाएगा। इसके अन्तर्गत शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव एवं शासन सचिव, राजस्थान प्राथमिक शिक्षा परिषद एवं माध्यमिक शिक्षा परिषद के आयुक्त एवं अतिरिक्त आयुक्त, शिक्षा निदेशक तथा अन्य शिक्षा अधिकारियों के साथ ही जिला कलक्टर, जिला प्रसाशन के अधिकारी प्रदेश के 9 हजार से अधिक विद्यालयों का अवलोकन करेंगे।
शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि 'संबलन' कार्यक्रम के अन्तर्गत शिक्षा अधिकारियों को विद्यालय संचालन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सक्रिय एवं संवेदनशील बनाकर शैक्षिक उन्नयन को सभी स्तरों पर सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आगामी 7 से 9 अक्टूबर के दौरान शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों एवं कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण कर उनकी प्रगति का भी विषेश रूप से आकलन किया जायेगा।
इस दौरान विद्यालयों के बेहतर संचालन के लिए विद्यालय प्रबंधन समितियों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही जिला प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार का कार्य भी किया जाएगा। यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था विद्यार्थियों के साथ ही राज्य के शैक्षिक स्तर को बढाने वाली हो।
संबलन कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय अवलोकन करने वाले अधिकारियों द्वारा राज्यभर में विषेश रूप से विद्यालय प्रबंधन समितियों की बैठकें भी करवाई जायेगी। इन बैठकों में अभिभावकों स्थानीय जन प्रतिनिधियों, शिक्षकों की उपस्थिति के साथ विद्यालय से संबंधित और शिक्षण व्यवस्था की गुणवत्ता पर चर्चा की जायेगी।
शिक्षा राज्यमंत्री प्रो. वासुदेव देवनानी ने बताया कि 'संबलन' कार्यक्रम के अन्तर्गत शिक्षा अधिकारियों को विद्यालय संचालन एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सक्रिय एवं संवेदनशील बनाकर शैक्षिक उन्नयन को सभी स्तरों पर सुनिश्चित किया जायेगा। उन्होंने बताया कि आगामी 7 से 9 अक्टूबर के दौरान शिक्षा में गुणवत्ता सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों एवं कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण कर उनकी प्रगति का भी विषेश रूप से आकलन किया जायेगा।
इस दौरान विद्यालयों के बेहतर संचालन के लिए विद्यालय प्रबंधन समितियों को जागरूक किया जाएगा। साथ ही जिला प्रशासनिक अधिकारियों के सहयोग से विद्यालयों में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार का कार्य भी किया जाएगा। यह भी सुनिश्चित किया जायेगा कि विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था विद्यार्थियों के साथ ही राज्य के शैक्षिक स्तर को बढाने वाली हो।
संबलन कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यालय अवलोकन करने वाले अधिकारियों द्वारा राज्यभर में विषेश रूप से विद्यालय प्रबंधन समितियों की बैठकें भी करवाई जायेगी। इन बैठकों में अभिभावकों स्थानीय जन प्रतिनिधियों, शिक्षकों की उपस्थिति के साथ विद्यालय से संबंधित और शिक्षण व्यवस्था की गुणवत्ता पर चर्चा की जायेगी।