बुधवार से एक बार फिर चलेगा 'मिशन इंद्रधुनष'

Mission Indradhanush, मिशन इंद्रधुनष, जयपुर, नियमित टीकाकरण
जयपुर। नियमित टीकाकरण से वंचित या फिर पूर्णत: प्रतिरक्षित नहीं हो पाने वाले बच्चों का टीकाकरण किया जाने के लिए प्रदेशभर में बुधवार 7 अक्टुबर से एक बार फिर 'मिशन इन्द्रधनुष' का आगाज होगा। 'मिशन इन्द्रधनुष' के द्वितीय चरण के तहत आगामी 4 महीनों में हर महीने की 7 तारीख से लेकर 7 दिन का अभियान चलाया जाएगा एवं टीकाकरण किया जायेगा।

केन्द्रीय चिकित्सा मंत्री जेपी नड्डा के साथ शासन सचिवालय से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र राठौड़ ने यह जानकारी दी। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने मिशन इन्द्रधनुष के तहत प्रथम चरण में राजस्थान में अर्जित उपलब्धियों के लिए स्वास्थ्य मंत्री राठौड़ को बधाई दी।

नड्डा ने बताया कि अभियान के तहत मिशन इन्द्रधनुष के द्वितीय चरण के तहत देशभर में टीकाकरण की दृष्टि से कम उपलब्धि वाले कुल 279 जिले चिन्हित किये गये हैं। साथ ही प्रथम चरण में कम उपलब्धियों वाले 40 जिलों एवं उत्तर-पूर्व में बरसात के कारण प्रभावित 33 जिलों में भी टीकाकरण कार्यक्रम संचालित किया जायेगा। इस प्रकार कुल 352 जिलों में मिशन इन्द्रधुनष के तहत स पूर्ण टीकाकरण किया जायेगा।

राठौड़ ने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष के द्वितीय चरण में 15 जिलों - अजमेर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बीकानेर, चित्तौडगढ़, दौसा, जैसलमेर, जालोर, झालावाड़, नागौर, पाली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही एवं उदयपुर में यह अभियान संचालित किया जायेगा।

इन जिलों में पूर्ण टीकाकरण से वंचित बच्चों की संख्या 1 लाख 56 हजार 978 आंकी गई है, जबकि राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रथम चरण में ही इनमें से 60 हजार 285 बच्चों का टीकाकरण किया जा चुका है। अत: शेष 96 हजार 693 बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि मिशन इन्द्रधनुष के प्रथम चरण में अप्रेल से जुलाई माह के दौरान 9 जिलों में टीकाकरण का कार्य किया जाना था। लेकिन राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में यह कार्य करवाया गया। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 1 लाख 4 हजार बच्चों का टीकाकरण एवं 79 हजार बच्चों का स पूर्ण टीकाकरण किया गया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 8824994595516623239
item