जयपुर की फिजा में गूंजा 'वंदेमातरम'

Vande-mataram Jaipur, Vandemataram, Vasundhara Raje, जयपुर में वंदेमातरम, हिन्दू स्प्रिच्युअल एण्ड सर्विस फेयर, Hindu Spirutual and Service Fair, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री, राजयवर्धन सिंह राठौड़
जयपुर। राजधानी में 8 अक्टूबर से शुरू होने वाले हिन्दू स्प्रिच्युअल एण्ड सर्विस फेयर में जहां लोग नर सेवा-नारायण सेवा के दर्शन करेंगे, वहीं इसकी तैयारियों को लेकर जयपुरवासियों ने आज जनपथ स्थित अमर जवान ज्योति पर आयोजित कार्यक्रम में हजारों की तादाद में उपस्थित जनसमूह ने स्वामी विवेकानन्द के सपने को साकार होते हुए देखा।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व विशिष्ट अतिथि के रूप में सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राजयवर्धन सिंह राठौड़ थे। इस मौके पर सांसद रामचरण बोहरा, विधायक मोहनलाल, डॉ. एससी बापना, संजय कुमार, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े पूर्व अध्यक्षों और वर्तमान पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

जनपथ स्थित अमर जवान ज्योति पर आयोजित इस कार्यक्रम में करीब 50 हजार युवा एवं छात्रों ने प्रसिद्ध संगीतकार विक्रम हजारा के नेतृत्व में एक स्वर में राष्ट्रगीत वन्देमातरम् का गायन कर जयपुर की फिजां में 'वन्देमातरम' को गुंजायामान कर दिया और चहूंओर वन्देमातरम सुनाई देने लगा। कार्यक्रम में करीब 100 कॉलेज एवं 400 स्कूलों के बच्चों ने भी अपनी मौजूदगी दर्शाई।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे एवं सूचना-प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवद्र्धन सिंह राठौड़ की उपस्थित में कार्यक्रम में उपस्थित हजारों युवाओं के चेहरों पर स्वामी विवेकानंद के सपने को साकार होता हुआ देखने का सुअवसर साफ झलक रहा था। हर कोई आज स्वामी विवेकानंद को अपने पास ही नहीं बल्कि साथ भी महसूस कर रहा था।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े पूर्व अध्यक्षों और वर्तमान पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने मु यमंत्री वसुंधरा राजे एवं सूचना-प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवद्र्धन सिंह राठौड़ समेत अन्य अतिथियों के साथ मिलकर स्वामी विवेकानन्द का पूजन कर कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद प्रसिद्ध संगीतकार विक्रम हजारा के नेतृत्व में संगीत की स्वरलहरियों पर हजारों युवाओं एवं छात्रों ने 'वॉइस ऑफ यूनिटी' कार्यक्रम में एक स्वर में राष्ट्रगीत वन्देमातरम् का गायन किया और जयपुर की फिजां में चहूंओर 'वन्देमातरम' के स्वर मुखरित कर दिए।

हिन्दू सेवा फेयर के अखिल भारतीय प्रमुख गुणवंत सिंह कोठारी ने कहा कि हिन्दू समाज द्वारा जो सेवा कार्य किये जा रहे हैं, उन्हें एक मंच पर देखने का यह दुर्लभ अवसर है, जो राजस्थान में पहली बार आयोजित किया जा रहा है। इसमें जयपुर ही नहीं बल्कि पूरे राजस्थान के छात्र-छात्राओं को शामिल होने एवं स्वामी विवेकानंद के सपने को साकार होता हुआ देखने का सुअवसर मिला है।

मुख्यमंत्री ने दिलवाई शपथ

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व स्वामी विवेकानंद चित्र का श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस मौके पर राजे ने उपस्थित लोगों को गौ-माता, गंगा माता, धरती माता को पर्यावरण का प्रतीक, राष्ट्र निर्माता शिक्षकों को सम्मान, नारी को मातृत्व, माता-पिता को मानव मूल्यों और राष्ट्र नायकों को भारत का प्रतीक मानकर पूजने की शपथ दिलवाई।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 4251124436183304062
item