'स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत' के तहत नुक्कड़ नाटक आयोजित

sworn for clean, Nukkad Natak Ajmer, ajmer news in hindi, Rajasthan News, अजमेर। मरुधर सांस्कृतिक संस्था, भारत पेट्रोलियम, स्वस्थ भारत
अजमेर। मरुधर सांस्कृतिक संस्था व भारत पेट्रोलियम के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दौराई में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत अजमेर रंगकर्मियों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी, जिसे उपस्थित स्कूली बच्चों ने सराहा।

मरुधर सांस्कृतिक संस्था के अध्यक्ष गोपाल बंजारा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की बारिकियां बच्चों को बताई। उन्होंने कहा कि यदि हम स्वयं साफ रहेंगे तभी हम स्वस्थ रह सकते हैं। हम साफ रहेंगे तभी घर साफ होगा और घर साफ होगा तो हमारी गली व मोहल्ले साफ रह सकेंगे।

नाटक से लघु नाटिका 'रामू और श्यामू' महेश वैष्णव व गोपाल बंजारा ने प्रस्तुत दी, जिसमें हास्य व व्यंग 'आन्टी चांदी का चम्मच किसका है' व 'मलबा में पीतल की भगोनी किसकी है' प्रस्तुत किया, जिस पर बच्चे व स्कूल स्टॉफ हंसते-हसते लोटपोट हो गए। नाटक में प्रस्तुत गए कटाक्ष तरक्श से निकले तीर का काम कर रहे थे।

इस हास्य-व्यंग पर आधारित नुक्कड़ नाटक के दौरान स्कूली बच्चों व अध्यापक व अध्यापिकाओं को साफ-सफाई व क्षेत्र में शौचालय बनवाने का संकल्प दिलाया गया। नाटक की स्कूली छात्र-छात्राओं ने प्रशंसा की साथ ही स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत में भागीदारी निभाने का संकल्प लिया।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 2097501166494224057
item