प्रदर्शन कर रहे बेरोजगार युवाओं पुलिस का लाठीचार्ज

Berojgaar Piloce Lathi charge, Piloce Lathi charge, पुलिस ने भांजी बेरोजगार युवाओं पर लाठियां, राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ, पुलिस ने लाठीचार्ज किया

रीट की विज्ञप्ति जल्द जारी करने की मांग पर कर रहे थे प्रदर्शन

जयपुर। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के तत्वावधान में सैकड़ों की तादाद बेरोजगार युवाओं ने आज सुबह भाजपा प्रदेश कार्यालय का घेराव करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान बेरोजगार युवाओं ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की। विरोध बढ़ता देख बेकाबू होते युवाओं पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और प्रदर्शन कर रहे युवाओं को वहां से खदेड़ा। इससे पूर्व करीब दो घंटे तक रीट अभ्यर्थी तथा बेरोजगार भाजपा मुख्यालय के समक्ष धरना देकर बैठे रहे।

जानकारी के अनुसार रीट के नियमों में फेरबदल और इसमें राजस्थान का सामान्य ज्ञान जोडऩे की मांग को लेकर सैकड़ों की तादाद मे बेरोजगार युवा भाजपा मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान भाजपा कार्यालय का द्वार बंद कर दिया गया और धरने पर बैठ गए तथा नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस का भारी जाप्ता भी मौके पर पहुंचा।

करीब दो घंटे तक चली नारेबाजी के बीच पुलिस के आला अधिकारी भी वहां पहुंचे और प्रदर्शनकारियों को समझाईश कर वहां से हटाने का प्रयास किया, किन्तु प्रदर्शनकारियों के नहीं मानने तथा और अधिक उग्र होने पर पुलिस ने उन्हें वहां से खदेडऩे के लिए लाठीचार्ज कर दिया। लाठीचार्ज करते भगदड मच गई और प्रदर्शनकारी आसपास की गलियों में छिपने के लिए भाग निकले।

इस दौरान उन्होंने पुलिस पर पथराव भी किया, जिसके चलते पुलिस ने गलियों में छिपे युवाओं और प्रदर्शन कर रही युवतियों तथा महिलाओं पर भी जमकर लाठियां भांजी। करीब दस मिनट तक चले लाठीचार्ज के बाद सभी प्रदर्शनकारी वहां से भाग निकले। वहीं दूसरी ओर, पुलिसे करीब दो दर्जन छात्रों को गिरफ्तार किया है।

बेरोजगार युवाओं का ये है कहना

महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि पिछले कई माह से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है, लेकिन इसके बाद भी सरकार और शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे है। ऐसे में बेरोजगारों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और रोजी-रोटी के भी लाले पड़ गए है। वे सरकार से रीट की विज्ञप्ति जल्द जारी करने, बेरोजगारों को नौकरी देने, आरटेट का प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके अभ्यर्थियों को रीट भर्ती में शामिल नहीं करने, रीट भर्ती में राजस्थान का सामान्य ज्ञान जोडऩे सहित विभिन्न मांग कर रहे है। युवाओं ने कहा कि सरकार आए दिन बेरोजगार के साथ खिलवाड़ कर रही है और पिछले छह माह से रीट की विज्ञप्ति जारी करने की सरकार बात कर रही है, लेकिन अभी तक विज्ञप्ति तो दूर की बात रीट का पूरा सिलेब्स भी जारी नहीं किया गया है।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 3173530990155356933
item