म्यूजिक इन द पार्क सीरिज शनिवार से

Music in the park Jaipur, JDA, RTDC, जयपुर, जेडीए, पर्यटन विभाग, जयपुर सेंट्रल पार्क, म्यूजिक इन दी पार्क
जयपुर। जेडीए और पर्यटन विभाग की ओर से पिछले कई सालों से जयपुर के सेंट्रल पार्क में आयोजित की जा रही म्यूजिक इन दी पार्क सीरीज इस शनिवार को फिर से शुरू की जाएगी। सीरीज के को-ऑॢडनेटर स्पिकमैके के संदीप चंडोक ने बताया कि यह सीरीज जून में पं. शिव कुमार शर्मा के संतूर वादन के बाद से बंद थी।

इस बार इस कार्यक्रम में शाम 6:30 बजे पद्मभूषण से स मानित बनारस की गिरिजा देवी का शास्त्रीय और उप शास्त्रीय गायन होगा। नवंबर में शास्त्रीय गायक राजन और साजन मिश्र का गायन तथा दिसंबर में एल. सुब्रह्मण्यम का वॉयलिन वादन होगा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Jaipur 367095542081563676
item