छात्र नेता की हत्या करने जा रहे सुपारी किलर गिरफ्तार

Arrested, Ajmer, Rajasthan News in Hindi, सुपारी किलर गिरफ्तार
अजमेर। छात्रसंघ चुनाव के दौरान डीएवी कॉलेज में छात्र गुटों के बीच पनपी रंजिश में छात्र नेता गिर्राज सिंह जामोला ने विरोधी दक्ष चौधरी की हत्या के लिए सुपारी देकर गुंडे बुलाए थे।

पुलिस ने सजगता दिखाते हुए वारदात से पहले ही अंतरराज्यीय गिरोह के तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। एक माह से अजमेर में डेरा डाले बैठे तीनों बदमाश छात्र नेता दक्ष चौधरी की हत्या करने की फिराक में थे। पकड़े गए आरोपियों से एक देशी पिस्टल, कारतूस और चाकू बरामद किए गए हैं।

आरोपियों ने हरियाणा और राजस्थान में 35 वारदातें करना कबूल किया है, जिसमें जयपुर के किशनपोल में दो व्यापारी भाइयों से 8 लाख रुपए की लूट और उन्हें चाकू मारने की वारदात भी शामिल है। अलवर निवासी पवन कुमार, उदयपुर वाटी के समीप झुंझुनूं का संदीप शर्मा और करौली निवासी शेर सिंह को रामगंज इलाके में गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के अनुसार आरोपियों ने बयान दिया है कि अजमेर के छात्र नेता गिर्राज सिंह जामोला ने चुनावी रंजिश के चलते अपने विरोधी नेता दक्ष चौधरी पर हमला कराने के लिए उन्हें बुलाया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के बयान के आधार पर इनके संपर्क में रहने वाले छात्र नेता गिर्राज की पहचान कर ली है। एसपी विकास कुमार के अनुसार छात्र नेता को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 2169087667838965807
item