जन्मतिथि पर किए स्व. देवपुरा को श्रद्धासुमन अर्पित
उल्लेखनीय है कि स्व. देवपुरा चौथी, पांचवीं, आठवी, नवीं और ग्यारहवीं विधानसभा में सदस्य रहे तथा 20 मार्च 1985 से 16 अक्टूबर 1985 तक राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष तथा 23 फरवरी 1985 से 9 मार्च 1985 तक प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे। स्व. देवपुरा अधीनस्थ विधान संबंधी समिति एवं जनलेखा समिति के सभापित पद पर भी रहे।
स्व. देवपुरा गृह, जनस पर्क, पर्यटन, सिंचाई, विद्युत, सार्वजनिक निर्माण, सहकारिता, श्रम एवं आयोजना विभागों के राज्य मंत्री तथा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, विधि एवं न्याय एवं संसदीय कार्य, राजस्व एवं भूमि सुधार, शिक्षा, खान एवं श्रम विभागों के मंत्री भी रहे। इसके साथ ही वे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष भी रहे।
हीरालाल देवपुरा का जन्म 12 अक्टूबर, 1925 को कुभलगढ़ तहसील के केलवाड़ा ग्राम में हुआ। वर्ष 1938 में जब वे छठीं कक्षा में थे तब महात्मा गांधी की जय तथा प्रजामण्डल जिन्दाबाद का नारा लगाने पर मेवाड पुलिस की एक दिन की हिरासत में रहे। विद्यार्थी जीवन में ही 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन में देवपुरा ने सक्रिय भाग लिया और जेल भी गए। हीरालाल देवपुरा का निधन 22 दिसबर, 2004 को जयपुर में हुआ।