संत बाबा दांदूराम साहिब का वर्सी महोत्सव 19 से

अजमेर। संत बाबा दांदूराम साहिब का 56 वां वर्सी महोत्सव दिनांक 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक हर्षोल्लास मनाया जायेगा।

दरबार के सेवाधारी फतनदास नें बताया कि इस अवसर पर दिनांक 19 अक्टूबर को प्रात 6 बजे से 8 बजे तक सुखमनी साहिब का पाठ, आसादीवार व प्रातः 10.00 बजे से अखंण्ड पाठ साहब प्रारंभ होगा एंव शबद कीर्तन अशोक सोनी व राम सोनी व्दारा होगा सांय 5.00 बजे से 8 बजे तक पूज्य बहिराणा साहिब का कार्यक्रम होगा उसके बाद 9.00 बजे से गोरधन, दिलीप उदासी ‘‘बालक मंण्डली‘‘ कटनी वालों व्दारा भगत का कार्यक्रम होगा।

दिनांक 20 अक्टूबर को भी सुबह 6 से 8 बजे तक सुखमनी साहिब का पाठ, आशादीवार तथा प्रातः 10 बजे से 1.00 बजे तक शबद कीर्तन आरती प्रार्थना बालक मंण्डली कटनी वालों के द्वारा होगी एंव शाम को 5 बजे से 8 बजे तक शबद कीर्तन आरती प्रार्थना एंव रात्रि 9.00 बजे से जयपुर के लक्की म्यूजीकल ग्रुप व्दारा माता की चौकी की जायेगी।

 दिनांक 21 अक्टूबर को प्रातः 6 से 8 बजे तक सुखमनी साहब का पाठ व 10 बजे से 1.00 बजे तक श्री अखंण्ड पाठ साहिब का भोग, सत्संग, शबद कीर्तन, अरदास होगीं एंव दोपहर 1.00 बजे से आम भंण्डारा (लंगर) होगा एंव उसके बाद वर्सी महोत्सव कार्यक्रम की समाप्ति होगी।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 7196335385269456275
item