चामुण्डा माता मन्दिर में की गई नवरात्रा स्थापना

chamunda mata, chamunda mata ajmer, चामुण्डा माता मन्दिर, नवरात्रा स्थापना
अजमेर। प्राचीन चामुण्डा माता मंदिर में नवरात्रा स्थापना 13 अक्टूबर को प्रातः पौने 5 बजे की गई तथा माता के श्रृगांर के पश्चात की गई आरती में शामिल श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन कर नवरात्रा की शुरुआत की।

पुजारी शंकर सिंह एवं मदन सिंह के अनुसार नवरात्रा स्थापना के अवसर पर माता के मंदिर में प्रातः 5 बजे इसके पश्चात 9, दोपहर 12 व सायंकाल सूर्यास्त आरती होगी। अन्य दिनों में मंदिर में तीन आरती प्रातः 9, दोपहर 12 व सायंकाल सूर्यास्त पर होगी।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 4238090959604519279
item