वासुदेव देवनानी ने कई विद्यालयों में किया फर्नीचर वितरित

Vasudev Devnani, शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी, Ajmer, Rajasthan News, Ajmer News in hindi
अजमेर। जिले के प्रभारी एवं शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सरकारी स्कूलों के कायाकल्प में लगी है। स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के साथ ही  पर्याप्त स्टाफ की तैनातगी एवं शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए गम्भीरता से प्रयासरत है। सरकार के प्रयास रंग ला रहे और स्कूलों में विद्यार्थी संख्या बढ़ने लगी है।

देवनानी ने शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय क्रिश्चयन गंज, राजकीय मोइनिया इस्लामिया उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं राजकीय सावित्री बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों में हिन्दुस्तान जिंक लि. की ओर से सामाजिक सरोकार कार्यक्रम के तहत उपलब्ध कराए गए।

फर्नीचर के वितरण एवं नवप्रवेशी विद्यार्थीयों के अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। हिन्दुस्तान जिंक द्वारा अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा की विभिन्न स्कूलों में 80 लाख रूपए की लागत का फर्नीचर उपलब्ध कराया जा रहा है।

देवनानी ने अभिभावकों व शिक्षकों से कहा कि वे सरकारी स्कूलों का गौरव पुनः लौटाने के लिए संयुक्त रूप से ऐसे प्रयास करें कि उनके क्षेत्रा में स्कूल में प्रवेश करने योग्य कोई बालक-बालिका प्रवेश से वंचित नही रहे। उन्होंने कहा शिक्षक स्कूल समय के पश्चात एक घण्टा अपने क्षेत्र में घूमें और अभिभावकों से मिलें। प्रधानाचार्य भी सप्ताह में एक-दो बार अपने शिक्षकों की बैठक लेकर बच्चों के भविष्य के बारे में चिंतन करें और प्रत्येक विद्याार्थी के बारे में भी चर्चा करें।

इस अवसर पर शिक्षा उपनिदेशक सुरेश शर्मा, सतीश बंसल, भारती श्रीवास्तव, नीरज जैन, जयकिशन पारवानी, रमेश सोनी सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 4842762982133181872
item