तीन दिवसीय योग शिविर का समापन

अजमेर। आज की इस व्यस्त एवं तनाव भरी जिन्दगी में खुश व स्वस्थ रहना पहली प्राथमिकता है इसके लिए नियमित योग व व्यायाम जरुरी है। बरसोे पुरानी...

अजमेर। आज की इस व्यस्त एवं तनाव भरी जिन्दगी में खुश व स्वस्थ रहना पहली प्राथमिकता है इसके लिए नियमित योग व व्यायाम जरुरी है। बरसोे पुरानी इस भारतीय परम्परा को अपना कर हर कोई स्वस्थ रह सकता है। उक्त उद्गार पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय की प्रोफेसर डॉ वीणा चौधरी ने लायनैस क्लब अजमेर सर्व उमंग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय योग शिविर के समापन के अवसर पर कहे।

वैशाली नगर स्थित शहीद भगत सिंह उद्यान मे चले इस योग शिविर में विशेषज्ञ एवं आयुशक्ति लेडिज जिम की निदेशक वीणा उप्पल ने उद्यान में घूमने आने वाले नागरिको एवं क्षेत्रवासियों को योग के बारे में जानकारी दी एवं उपयोगिता बतायी। क्लब अध्यक्षा आभा गांधी ने शिविर में भाग लेने वाले सभी के लिए योग को लाभदायक बताते हुए आशा व्यक्त की कि नियमित योग करने से ज्यादा से ज्यादा फायदा होगा।

शिविर में बधिर विद्यालय के छात्र छात्राओ ने प्राचार्य एस. के. सिंह के नेतृत्व में हिस्सा लिया एवं योग सीखा। शिविर में ज्योत्सना मित्तल, इन्दु टांक, प्रभा गुप्ता, रीता गर्ग, बी. एस. अग्रवाल सहित अन्य लोगो का भी सहयोग रहा।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 2913403830412706339
item