मॉनसून के दौरान सजग रहे : डॉ. आरुषि मलिक

Arushi Malik, Dr Aarushi Malik, Ajmer Collector, अजमेर जिला कलक्टर, डाॅ. आरूषि मलिक, Ajmer News, Rajasthan News in Hindi
अजमेर। जिला कलक्टर डाॅ. आरूषि मलिक ने कहा कि जिले में माॅनसून की वर्षा का दौर जारी है। अतः किसी भी आपात स्थिति पर नियंत्रण के लिए सजग रहने की आवश्यकता है। डाॅ. मलिक सोमवार को कलेक्टरेट सभागार में आयोजित पानी, बिजली, सफाई व स्वास्थ्य संबंधी साप्ताहिक बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रही थीं।

उन्होंने जिले के जलाशयों में पानी की आवक, एस्केप चैनल की सफाई आदि की जानकारी लेते हुए कहा कि शहर में निचले इलाकों में जलभराव की समस्या से बचाव के लिए संभावित प्रयास किए जाने चाहिए, जिससे आमजन को असुविधा का सामना ना करना पड़े। उन्होंने कहा कि वर्षाकाल के दौरान जिले में दवाओं की उपलब्धता, सड़कों की मरम्मत, सफाई, विद्युत सेवा आदि की सुचारू व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाना चाहिए, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था की स्थिति ना बने।

इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभाग के अधिकारियों से विभागीय कार्यों की जानकारी ली एवं निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेश खत्री ने बताया कि जिले में मौसमी बीमारियों की स्थिति नियंत्राण में है, वर्षाजनित रोगों से बचाव हेतु पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं।

उन्होंने कहा कि जिले के 20 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 18 कर्मचारियोें को फोगिंग के लिए प्रशिक्षण दिया गया है, रूपनगढ, अरांई, केकडी में फोगिंग करवाई गई है। अजमेर शहर में फोगिंग हेतु नगर निगम के कार्मिकों को शीघ्र ही प्रशिक्षण देकर घनी आबादी क्षेत्रों में सांयकाल में फोगिंग करवाई जाएगी।

इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Ajmer 4503672381344914056
item