खेलों के विकास हेतु अन्तराष्ट्रीय स्तर के मैदान विकसित करने पर जोर

Gajendra Singh Khinvsar, गजेन्द्र सिंह खींवसर, Ajmer, Rajasthan news in hindi, ajmer news
अजमेर। उद्योग एवं खेल मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर आज अपने अजमेर प्रवास के दौरान यहां अजमेर में पेट्रोलियम स्पोर्टस कन्ट्रोल बोर्ड द्वारा संचालित टेबिल-टेनिस राष्ट्रीय अकादमी से अत्यधिक प्रभावित हुए और उन्होंने स्टेडियम में खेल रहे देश के कोने-कोने से आए खिलाड़ियों से बातचीत कर प्रसन्नता व्यक्त की।

खेल मंत्री ने इन्डोर स्टेडियम के टेबिल-टेनिस, बैडमिन्टन, कोर्ट, छात्रावास, पटेल मैदान, टेनिस स्कोर्ट व स्वीमिंग पुल का निरीक्षण करने के पश्चात इन्डोर स्टेडियम में आयोजित बैठक में कहा कि अजमेर में खेलों के प्रति काफी रूचि है और शहर के मध्य में स्थित स्टेडियम खेलों के प्रति जागरूकता लाने में मददगार है।

खेल मंत्री ने कहा कि खेल के मैदान तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के टी टी, बैडमिन्टन, टेबिल-टेनिस, बास्केटबाॅल कोर्ट बनाने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे इसके लिए आने वाले समय में नीति का निर्माण भी किया जाएगा। पी.पी.पी. माॅडल के साथ साथ औद्योगिक संस्थानों के सी.एस.आर.फण्ड की सहायता से खेलों के मैदान विकसित किए जाएंगे।

उन्होंने बैठक में मौजूद किशनगढ़ के विधायक भागीरथ चौधरी, पुष्कर के विधायक सुरेश सिंह रावत से अनुरोध किया कि खेल के मैदान निर्माण और विकास में विधायक कोष से पैसा उपलब्ध करांए।

जिला कलक्टर एवं इन्डोर स्टेडियम की अध्यक्ष डाॅ. आरूषी मलिक ने बताया कि अजमेर में खेलों के प्रति काफी जागरूकता होने से यहां अनेक राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा खेलों के विकास के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

बैठक में टेबिल टेनिस के अन्तर्राष्ट्रीय रेफरी रणजीत मलिक, खेल अधिकारी अभिमन्यु सिंह, बास्केटबाॅल के अर्जुन अवार्ड खिलाड़ी जोरावर सिंह शेखावत, टेबिल टेनिस, कुश्ती, बास्केटबाॅल के कोच प्रवीण ओझा, रामनिवास चौधरी, महिपाल सिंह ने भी सुझाव दिए।

बैठक में राज्य क्रीड़ा परिषद के सचिव नारायण सिंह शेखावत, अतिरिक्त कलक्टर किशोर कुमार भी मौजूद थे। खेल मंत्री ने चन्द्रवरदायी खेल स्टेडियम का भी निरीक्षण किया और यहां चल रही राज्य हाॅकी एकेडमी की छात्रा खिलाडियों से मुलाकात की।
इस लेख पर अपने विचार व्यक्त करें...

Related Posts

Rajasthan 2702650522439644102
item