बारातियों से भरी बस मे फैला करंट, 25 की मौत, 33 घायल
![]() |
Photos by : Lokendra Singh Choudhary |
अचानक से हुए इस हादसे में लोगो को संभलने का मौका भी नहीं मिला और मौके पर ही 25 बारातियों की मौत हो गई तथा 33 घायल हो गए, जिनको उपचार के लिए तत्काल जयपुर रेफर किया गया, जहां 5-6 जनों की और मौत होने के समाचार है।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए और सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया तथा गभीर घायलों को जयपुर रेफर किया। बारात मे अधिकांश महिलाएं व बच्चे शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गृहमंत्री गुलाबचंद कटारिया, कृषि मंत्री प्रभूलाल सैनी, ऊर्जा मंत्री पुष्पेन्द खींवसर को घटना स्थल के लिए रवाना कर दिया।
वहीँ दूसरी ओर, बारात की बस के चपेट में आने से ग्रामीणों में जबरदस्त रोष है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग को कई बार ढीले तारों की सूचना दी गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। यदि समय रहते बिजली विभाग तारों की उंचाई सही कर देता तो दुर्घटना नहीं होती।
घटना के बाद कोहराम मचा गया तथा सारी खुशियाँ मातम मे बदल गई। विद्युत निगम द्वारा मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख की नियमानुसार सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे स्वंय घटना पर नजर रखे हुए हैं।
First Published On: Friday, June 12, 2015 at: 5:22 PM