P7 छोड़ Etv पहुंचे मुकेश राजपूत
लम्बे समय तक P7 News चैनल में पंजाब के ब्यूरो हेड पर सेवाएं देने के बाद मूलतः शिमला के वासी और वर्तमान में चंडीगढ़ रहने वाले पत्रकार मुकेश...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/10/mukesh-rajpoot-join-etv-as-deputy-editor.html
लम्बे समय तक P7 News चैनल में पंजाब के ब्यूरो हेड पर सेवाएं देने के बाद मूलतः शिमला के वासी और वर्तमान में चंडीगढ़ रहने वाले पत्रकार मुकेश राजपूत ने अब पी-7 न्यूज चैनल को अलविदा कहकर न्यूज 18 समूह के Etv का रुख किया है। पी-7 छोड़ने के बाद उन्होंने Etv हरियाणा-हिमाचल प्रदेश में बतौर डिप्टी एडिटर ज्वाइन किया है।
उल्लेखनीय है कि राजपूत ने इससे पहले कई चैनलों में वरिष्ठ पद पर रहते हुए अपनी सेवाएं दे चुके हैं। नए चैनल में पदार्पण के साथ अपनी पारी शुरू करने के बारे में जानकारी देते हुए मुकेश राजपूत ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा कि ...
"After a long association of more than five and half years with P7 News Channel as Bureau Head now its time to move on.... I joined ETV Haryana Himachal as Deputy Editor and will be based at Chandigarh only... Like always I need good wishes from friends and blessings from elders..."
उल्लेखनीय है कि राजपूत ने इससे पहले कई चैनलों में वरिष्ठ पद पर रहते हुए अपनी सेवाएं दे चुके हैं। नए चैनल में पदार्पण के साथ अपनी पारी शुरू करने के बारे में जानकारी देते हुए मुकेश राजपूत ने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा कि ...
"After a long association of more than five and half years with P7 News Channel as Bureau Head now its time to move on.... I joined ETV Haryana Himachal as Deputy Editor and will be based at Chandigarh only... Like always I need good wishes from friends and blessings from elders..."