घास भैरू की सवारी मे दिखा रोमांच
बून्दी। देई भाई दोज पर शनिवार को कस्बे मे बाबा घास भैरू की सवारी निकाली। सवारी कस्बे के घास का भैरू का चौक से शुरू होकर बस स्टेण्ड, नसिय...
https://khabarrn1.blogspot.com/2014/10/blog-post_25.html
बून्दी। देई भाई दोज पर शनिवार को कस्बे मे बाबा घास भैरू की सवारी निकाली। सवारी कस्बे के घास का भैरू का चौक से शुरू होकर बस स्टेण्ड, नसियां कोलोनी, कुम्हार पाडा, शीतला चौक, घाणा, प्रकाशी कुई, लोहडी चौहटी, तेली मोहल्ला, घास का दरवाजा होते हुए वापस अपने निर्धारित स्थान पर पहुंची।
इस बीच लोगो मे अपने बैलो को जोतने के लिए होड लगी रही। पटाखो के शोर से चमकर बैलो का भीड को तितर बितर करना। लोगो का गिरना पडना हर पल रोमांच पेदा करता रहा, जिसे देखने के लिए सवारी मार्ग की छते,चबूतरियां महिलाओ सहित लोगो की भीड से अटी रही।
कई जगहो पर घास भैरू को मदिरा का भोग लगाकर मनाया गया। इस बीच बेल टूटने से घास भैरू रूके। कई लोग सवारी के दोरान चोटिल हो गए। सवारी को देखने के लिए कोटा, बून्दी, टोंक, सवाई माधोपुर, नैनवां, करवर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो से बडी सख्या मे लोग पहुंचे।
इस बीच लोगो मे अपने बैलो को जोतने के लिए होड लगी रही। पटाखो के शोर से चमकर बैलो का भीड को तितर बितर करना। लोगो का गिरना पडना हर पल रोमांच पेदा करता रहा, जिसे देखने के लिए सवारी मार्ग की छते,चबूतरियां महिलाओ सहित लोगो की भीड से अटी रही।
कई जगहो पर घास भैरू को मदिरा का भोग लगाकर मनाया गया। इस बीच बेल टूटने से घास भैरू रूके। कई लोग सवारी के दोरान चोटिल हो गए। सवारी को देखने के लिए कोटा, बून्दी, टोंक, सवाई माधोपुर, नैनवां, करवर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो से बडी सख्या मे लोग पहुंचे।